हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 28 अक्टूबर 2025। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के साथ निर्वाचन नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के प्रगाढ़ पुनरीक्षण पर चर्चा की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम 1 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि पर आधारित होगा। इस दौरान पात्र नागरिकों के नाम जोड़े जाएंगे, जबकि मृतकों, स्थानांतरित या अर्हता-हीन मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने बूथ लेवल एजेंट (BLA) नियुक्त कर मतदाता सूची के परीक्षण में सहयोग करें, ताकि किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूट न जाए।
कार्यक्रम के तहत तैयारी एवं प्रशिक्षण कार्य 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर, नामांकन कार्य 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर, प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसम्बर 2025, दावे-आपत्तियाँ 8 जनवरी 2026 तक, निस्तारण 31 जनवरी 2026 तक और अंतिम सूची 7 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी।
बैठक में भाजपा से उदयवीर सिंह लोधी, कांग्रेस से नदीम गफूर, बसपा से एडवोकेट अशोक सिंह, सीपीएम से इदरीश मोहम्मद, सपा से साकिर अंसारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

















