• Home
  • अलीगढ
  • मनरेगा मण्डलीय प्रशिक्षण कार्यशाला 21 अप्रैल को कमिश्नरी सभागार में आयोजित
Image

मनरेगा मण्डलीय प्रशिक्षण कार्यशाला 21 अप्रैल को कमिश्नरी सभागार में आयोजित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025,

मण्डलायुक्त संगीता सिंह की अध्यक्षता में होगी कार्यशाला, तैयारियों को लेकर अधिकारियों को सौंपे गए उत्तरदायित्व

अलीगढ़, 17 अप्रैल 2025:
मण्डलायुक्त अलीगढ़ मण्डल, श्रीमती संगीता सिंह की अध्यक्षता में आगामी 21 अप्रैल को प्रातः 09:30 बजे से कमिश्नरी सभागार में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) से संबंधित मण्डलीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए संयुक्त विकास आयुक्त मंशाराम यादव ने बताया कि कार्यशाला को प्रभावी एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु मण्डलायुक्त द्वारा नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

प्रशिक्षण के मुख्य विषय:

  • राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना द्वारा निर्धारित SOP (मानक संचालन प्रक्रिया)
  • मास्टर सर्कुलर का अध्ययन
  • योजना का प्रभावी क्रियान्वयन
  • अभिलेखों का संरक्षण व रख-रखाव

प्रशिक्षण की जिम्मेदारियाँ:

  • मण्डल स्तर पर प्रशिक्षण व्यवस्था का उत्तरदायित्व मुख्य विकास अधिकारी अलीगढ़ के निर्देशन में उपायुक्त श्रम रोजगार अलीगढ़ को सौंपा गया है।
  • सहयोगी भूमिका में उपायुक्त श्रम रोजगार एटा, हाथरस एवं कासगंज रहेंगे।
  • प्रशिक्षण सामग्री एवं संचालन की जिम्मेदारी:
    • सभी जिलों के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी
    • जिला ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान, धनीपुर (अलीगढ़ एवं कासगंज)
    • आर.से.टी. निदेशक अपनी उपस्थिति सहित प्रशिक्षण साहित्य के साथ मौजूद रहेंगे।

प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रतिभागी:

  • मण्डल के सभी:
    • उपायुक्त श्रम रोजगार
    • खंड विकास अधिकारी
    • अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी
    • लेखाकार व सहायक लेखाकार मनरेगा
    • कम्प्यूटर ऑपरेटर
    • तकनीकी सहायक
  • प्रत्येक जिले से अनिवार्य रूप से:
    • 2 ग्राम पंचायत विकास अधिकारी
    • 2 रोजगार सेवक
    • 2 महिला मेट

विशेष निर्देश:

सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने प्रशिक्षण दायित्वों का समय से निर्वहन करें। साथ ही, प्रशिक्षण सामग्री, पीपीटी एवं हार्ड कॉपी सहित स्वयं की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करें।

Releated Posts

अलीगढ़ :दबंगों का विरोध करना राहगीर को पड़ा भारी, बीच-बचाव में खुद हुआ जख्मी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 20 जुलाई 2025 अलीगढ़। देहली गेट थाना क्षेत्र के जंगलगढ़ी इलाके में उस समय हड़कंप…

ByByHindustan Mirror NewsJul 20, 2025

अलीगढ़-पलवल हाईवे से सटे गांवों में 200 से ज्यादा अवैध कॉलोनियां, भूमाफियाओं पर शिकंजा कसने में जुटी पुलिस

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 20 जुलाई 2025 अवैध कॉलोनियों का जाल:अलीगढ़-पलवल हाईवे, यमुना एक्सप्रेसवे और जेवर एयरपोर्ट की नजदीकी…

ByByHindustan Mirror NewsJul 20, 2025

मनरेगा में फर्जी हाजिरी से बजट की बंदरबांट, लोकपाल ने उठाए सवाल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 20 जुलाई 2025 अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता।महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) में बड़े पैमाने…

ByByHindustan Mirror NewsJul 20, 2025

अलीगढ़ बीएसए पर मान्यता के नाम पर चार लाख रुपये रिश्वत का आरोप

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 20 जुलाई 2025 बीएसए पर चार लाख की रिश्वत का आरोप, गौरव चौधरी ने पुलिस…

ByByHindustan Mirror NewsJul 20, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top