• Home
  • अमेठी
  • अमेठी के मोहनगंज थाना बना प्रदेश का तीसरा हाईटेक थाना
Image

अमेठी के मोहनगंज थाना बना प्रदेश का तीसरा हाईटेक थाना

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 29 अप्रैल: 2025,

मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने किया ई–मालखाना व विवेचना कक्ष का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश सरकार के परिवार कल्याण एवं मातृ-शिशु कल्याण विभाग के मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने अमेठी जनपद के मोहनगंज कोतवाली में नवीनीकृत एवं डिजिटलाइज्ड ई–मालखाना, बैरक और विवेचना कक्ष का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के बाद मोहनगंज कोतवाली प्रदेश का तीसरा हाईटेक थाना बन गया है।

पुराने माल के रखरखाव में अब नहीं होगी परेशानी

अभी तक जिले के थानों में जब्त किए गए माल को बिना किसी व्यवस्थित प्रणाली के बेतरतीब ढंग से रखा जाता था, जिससे पुराने सामान को खोजने में काफी कठिनाई होती थी। अब थाने को डिजिटलाइज्ड करने के बाद ई–मालखाना तैयार किया गया है, जहां वर्षवार रैक बनाए गए हैं और माल को सुव्यवस्थित ढंग से रखा जा रहा है।

ई–मालखाना: डिजिटल क्यूआर कोड से माल का प्रबंधन

अब थानों में दाखिल माल की जानकारी मालखाना एप में फीड की जाएगी और माल का फोटो अपलोड करने के बाद स्वतः क्यूआर कोड जनरेट होगा। इस क्यूआर कोड में माल का कोड, थाना का नाम, अपराध संख्या, माल का प्रकार, मात्रा, स्थिति और दाखिलकर्ता का विवरण शामिल रहेगा। यह क्यूआर कोड माल के साथ चस्पा कर वर्षवार अलमारी में रखा जाएगा।

मोबाइल एप से मिलेगी माल की तत्काल जानकारी

नई व्यवस्था के तहत मालखाना एप के माध्यम से किसी भी समय माल का विवरण स्कैन कर देखा जा सकेगा। इससे थाना प्रभारी, मालखाना इंचार्ज और अन्य अधिकारी तुरंत माल की स्थिति जान सकेंगे। यह प्रणाली अदालतों में समय पर माल प्रस्तुत करने और न्याय प्रक्रिया को तेज करने में सहायक होगी।

पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक का बयान

अमेठी की पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि नई बैरक और विवेचना कक्ष से पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी। साथ ही, माल की एक्सेसिबिलिटी और कोर्ट में प्रस्तुतिकरण में अत्यधिक सरलता आएगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही जिले के अन्य सभी थाने भी इसी प्रणाली के तहत डिजिटलाइज्ड कर दिए जाएंगे, जिससे जनता को भी त्वरित न्याय मिलने में सहूलियत होगी।

Releated Posts

अमेठी: शादी समारोह में कहासुनी के बाद दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों ने शव रखकर किया जाम

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 5 मई : 2025, अमेठी, उत्तर प्रदेश: अमेठी जिले के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के सरैया…

अमेठी: राहुल गांधी का 30 अप्रैल को दौरा, गन फैक्ट्री और अस्पताल का करेंगे दौरा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 27 अप्रैल: 2025, अमेठी में 30 अप्रैल को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का दौरा होगा।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *