हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
नई दिल्ली। संसद का मॉनसून सत्र, जो पांच दिनों के लिए स्थगित था, आज से एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। 21 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना जताई जा रही है। विपक्षी INDIA ब्लॉक सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है। इसी कड़ी में आज सुबह 10:15 बजे कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में INDIA ब्लॉक के सांसदों की अहम बैठक होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में सरकार को घेरे जाने की रूपरेखा तय की जाएगी।
इस बार विपक्ष ने वोटर लिस्ट और बिहार में जारी SIR रिपोर्ट को लेकर सरकार पर सवाल उठाने की तैयारी कर रखी है। दरअसल, रविवार को चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर विपक्ष के आरोपों का खंडन किया था। इसके बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर पलटवार करते हुए कहा कि आयोग उनके खिलाफ हलफनामे की मांग कर रहा है, लेकिन अनुराग ठाकुर से इसी तरह का हलफनामा नहीं मांग रहा है, जबकि वही आरोप वह भी लगा चुके हैं। राहुल गांधी ने इसे पक्षपातपूर्ण रवैया बताया।
गौरतलब है कि अब तक का पूरा मॉनसून सत्र लगातार हंगामे से घिरा रहा है। लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने सरकार से ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर दावे पर बयान की मांग की थी। इसके जवाब में सरकार ने संसद में बताया कि किस तरह भारत ने पाकिस्तान के भीतर घुसकर आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की। हालांकि, इस दौरान विपक्ष ने सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा और हंगामा जारी रहा।
अब देखना होगा कि सोमवार से शुरू होने वाली कार्यवाही में सरकार और विपक्ष के बीच किन मुद्दों पर तीखी बहस होती है और क्या संसद सुचारु रूप से चल पाएगी या एक बार फिर विपक्षी हंगामे के चलते गतिरोध बना रहेगा।