हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़ मंडल में एक करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली विकास परियोजनाओं की गुरुवार को कमिश्नर संगीता सिंह ने समीक्षा की। कमिश्नरी सभागार में आयोजित इस बैठक में अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज जिलों की बड़ी परियोजनाओं की स्थिति पर चर्चा की गई। बैठक का संचालन अर्थ एवं संख्या विभाग के उप निदेशक अनुल वर्मा ने किया। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड की रैकिंग प्रस्तुत की और परियोजनाओं की शुरुआत व डेडलाइन से संबंधित जानकारी दी।
समीक्षा के दौरान सामने आया कि मंडल में 70 से अधिक परियोजनाएं निर्धारित समय सीमा से काफी पीछे चल रही हैं। इस पर कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर समय पर पूरा कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित लक्ष्य से कार्य पिछड़ते हैं तो संबंधित एजेंसियों और विभागीय अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
कमिश्नर ने कहा कि सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं है, लेकिन अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए ईमानदारी और तत्परता से काम करना होगा। उन्होंने दोहराया कि विकास कार्यों में ढिलाई किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लक्ष्यों के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करनी होगी।

















