• Home
  • कोलकाता
  • कोलकाता गैंगरेप मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान
Image

कोलकाता गैंगरेप मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शुक्रवार 27 जून 2025 कोलकाता

कोलकाता में एक चौंकाने वाली और शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ कॉलेज परिसर में ही सामूहिक बलात्कार किए जाने का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि इस घिनौनी वारदात को दो वर्तमान छात्र और एक पूर्व छात्र ने मिलकर अंजाम दिया।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य पुलिस और संबंधित अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस अमानवीय घटना पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना शैक्षणिक संस्थानों की पहली जिम्मेदारी होनी चाहिए।

घटना कॉलेज परिसर के उस स्थान पर हुई जहाँ सुरक्षा व्यवस्था मौजूद होनी चाहिए थी, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार छात्रा को सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ यह घिनौनी हरकत की गई। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनमें से एक आरोपी कॉलेज का पूर्व छात्र बताया जा रहा है।

इस घटना के विरोध में कॉलेज के अन्य छात्र-छात्राओं में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। कई छात्र संगठनों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कॉलेज परिसर में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने पश्चिम बंगाल पुलिस को त्वरित जांच के निर्देश दिए हैं और यह सुनिश्चित करने को कहा है कि पीड़िता को न्याय मिले। साथ ही आयोग ने पीड़िता को उचित कानूनी और मानसिक सहायता प्रदान करने की आवश्यकता पर भी ज़ोर दिया है।

Releated Posts

मोदी के बयानों पर टीएमसी का पलटवार: कहा– झूठ फैला रहे हैं

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:19 जुलाई 2025 कोलकाता/दुर्गापुर, 19 जुलाई — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के…

ByByHindustan Mirror NewsJul 19, 2025

रिहा हुए सुकांत मजूमदार, बोले – अगर मुझे 1000 बार गिरफ्तार किया जाए, तब भी तैयार हूं,भाजपा अध्यक्ष की चुनौती

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रविवार 29 जून 2025 कोलकाता — आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में छात्रा के साथ हुए…

ByByHindustan Mirror NewsJun 29, 2025

कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप मामला: अपने ही सांसद-विधायक पर बरसीं महुआ मोइत्रा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रविवार 29 जून 2025 कोलकाता। दक्षिण कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप…

ByByHindustan Mirror NewsJun 29, 2025

कोलकाता के होटल में भीषण आग: महिला और दो बच्चों समेत 14 लोगों की दर्दनाक मौत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 1 मई : 2025, कोलकाता के मच्छुआपट्टी इलाके में स्थित एक छह मंजिला होटल ‘ऋतुराज’…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top