हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 3 मई : 2025,
लखनऊ, उत्तर प्रदेश:
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार, 4 मई को आयोजित होने जा रही धर्म संसद को लेकर विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। इसी क्रम में कालिदास चौराहा, भाजपा कार्यालय और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवास के आसपास कई बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं।
इन पोस्टरों में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर गुस्सा जाहिर किया गया है। पोस्टर में लिखा गया है—
“न बटेंगे, न कटेंगे, धर्म संसद है जरूरी। कोई धर्म पूछ कर ना मारे गोली।”
इस वाक्य से यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि देश में धर्म के आधार पर हिंसा के खिलाफ हिंदुओं की आवाज़ बुलंद की जाएगी।
धर्म संसद के मुख्य उद्देश्य:
- सनातन धर्म की रक्षा के लिए प्रस्ताव पास किए जाएंगे।
- देशभर के प्रमुख धर्मगुरुओं को आमंत्रित किया गया है।
- पहलगाम जैसी आतंकी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु हिंदू राष्ट्र का प्रस्ताव लाया जाएगा।
- अयोध्या, काशी और मथुरा से भी बड़ी संख्या में संतों और कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
मुस्लिम बहुल इलाकों में बनाए जाएंगे ‘सनातन कवच’:
विश्व हिंदू रक्षा परिषद के पोस्टर में यह भी उल्लेख है कि मुस्लिम इलाकों में ‘सनातन कवच’ नामक कार्यालय स्थापित किए जाएंगे ताकि वहां रहने वाले हिंदुओं और मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
पश्चिम बंगाल में ‘सनातन यात्रा’ की घोषणा:
पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के खिलाफ जून महीने में एक बड़ी ‘सनातन यात्रा’ निकाली जाएगी। इसके साथ ही मुर्शिदाबाद में ‘सनातन हेल्पलाइन’ की स्थापना की जाएगी।
‘सनातन गौरव सम्मान’ की घोषणा:
सनातन धर्म की रक्षा में योगदान देने वालों को सम्मानित करने के लिए ‘सनातन गौरव सम्मान’ भी प्रदान किया जाएगा।