अलीगढ़।हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों—जैसे नियमितीकरण और एमएसीपी के तत्काल कार्यान्वयन—के समर्थन में मंगलवार को रजिस्ट्रार कार्यालय के सामने एक दिवसीय प्रतीकात्मक धरना दिया। धरने में पूर्व अध्यक्ष टेक्निकल स्टाफ एसोसिएशन फैसल रईस गांधी, उपाध्यक्ष एएमयू एम्प्लॉइज यूनियन मोहम्मद अमजद और डेली वेजर कर्मचारी प्रतिनिधि अफाक अहमद खान मौजूद रहे।
धरना समाप्त होने के बाद शाम चार बजे एक सामान्य निकाय बैठक आयोजित की गई, जिसका संचालन फार्माकोलॉजी विभाग के सैयद वसीम अली ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि गैर-शिक्षण कर्मचारियों की संयुक्त कार्य समिति को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाए तथा अगली बैठक में नई समन्वय समिति का गठन कर्मचारियों की सर्वसम्मत राय से किया जाएगा। आगामी बैठक में धरना, हड़ताल, भूख हड़ताल और पूर्ण हड़ताल जैसी संभावित कार्रवाइयों की कार्ययोजना भी तय की जाएगी।
दूसरी ओर, एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज के न्यूरोसर्जन डॉ. अहमद अंसारी को नई दिल्ली स्थित जी.बी. पंत अस्पताल में आयोजित बायपोर्टल एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी (UBE) कार्यशाला में गेस्ट ऑपरेटिंग फैकल्टी के रूप में आमंत्रित किया गया। उन्होंने सर्जनों और प्रशिक्षुओं की उपस्थिति में बाइलेट्रल नर्व रूट डीकंप्रेशन की लाइव सर्जिकल डेमोस्ट्रेशन प्रस्तुत की, जिसमें अत्याधुनिक न्यूनतम आक्रामक रीढ़ सर्जरी की तकनीकें प्रदर्शित की गईं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी), नई दिल्ली में कैडावेरिक डिसेक्शन सेशन आयोजित कर तकनीकी बारीकियों पर विस्तार से चर्चा की।
















