हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 13अप्रैल: 2025,
थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पड़ोसी के घर से लौट रही एक किशोरी के साथ दो शोहदों ने सरेराह बदसलूकी की। किशोरी द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने मोमोज के ठेले पर रखी कड़ाही से खौलता तेल उस पर फेंक दिया।
इस हमले में किशोरी की गर्दन और हाथ झुलस गए। इसके बाद आरोपियों ने उसका गला दबाकर हत्या की कोशिश भी की। शोर सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचे तो दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा और रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों – नन्हे और अंकित – को हिरासत में ले लिया है।