• Home
  • अलीगढ
  • हर घर से निकले एक खिलाड़ी: सांसद सतीश गौतम ने की ‘सांसद खेल महोत्सव 2025’ की घोषणा
Image

हर घर से निकले एक खिलाड़ी: सांसद सतीश गौतम ने की ‘सांसद खेल महोत्सव 2025’ की घोषणा

अलीगढ़, 11 नवम्बर 2025।
रामघाट रोड स्थित आमा होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान अलीगढ़ के सांसद श्री सतीश कुमार गौतम ने “सांसद खेल महोत्सव 2025” की रूपरेखा जारी की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया और खेलो इंडिया अभियानों से प्रेरित यह आयोजन युवाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

सांसद गौतम ने कहा कि “हर घर से एक खिलाड़ी” निकलना उनका सपना है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाओं को आगे लाने और अलीगढ़ को खेल के क्षेत्र में नई पहचान देने के लिए यह महोत्सव एक बड़ा प्रयास है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए सराहना की और कहा कि आज प्रदेश में खेलों का जो माहौल है, वह अभूतपूर्व है।

चार चरणों में होगा आयोजन

सांसद ने बताया कि अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र को चार जोनों में बाँटकर प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी।

  • पहला चरण: अतरौली ज़ोन, 14–20 नवम्बर, अवंतिबाई डिग्री कॉलेज पिलखुनी — उद्घाटन राज्य मंत्री संदीप सिंह करेंगे।
  • दूसरा चरण: खैर ज़ोन, 2–6 दिसम्बर, खुशीराम शर्मा महाविद्यालय खैर
  • तीसरा चरण: बरौली (गभाना) ज़ोन, 8–13 दिसम्बर, काशीराम महाविद्यालय जीटी रोड गभाना
  • चौथा चरण: नगर एवं कोल ज़ोन, 15–17 दिसम्बर, जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम

चारों जोनों के विजेता खिलाड़ी 19 से 25 दिसम्बर तक अहिल्याबाई स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे, जिनका 25 दिसम्बर को भव्य समापन एवं सम्मान समारोह होगा।

खेल और प्रतिभागिता

महोत्सव में एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, कुश्ती, रस्साकशी, पंजा कुश्ती, वेटलिफ्टिंग और पावरलिफ्टिंग जैसे खेल शामिल होंगे। बैडमिंटन, ताइक्वांडो, कराटे और शूटिंग के खिलाड़ियों को सीधे जिला स्तर पर भाग लेने का अवसर मिलेगा।
प्रतियोगिताएँ 16 वर्ष से कम और 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में बालक-बालिका श्रेणी में होंगी, जबकि दिव्यांग और मूकबधिर खिलाड़ियों के लिए भी विशेष आयोजन होगा।

आयोजन की जिम्मेदारी

तकनीकी संचालन रजत गौतम (अध्यक्ष, जिला ओलंपिक एसोसिएशन) और राममिलन (जिला क्रीड़ा अधिकारी) को सौंपा गया है। मैदान और आयोजन व्यवस्था जिला युवा कल्याण विभाग संभालेगा। विद्यालयों में अधिकतम प्रतिभागिता के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है।

सांसद की अपील

सांसद गौतम ने युवाओं से मैदान पर उतरने की अपील करते हुए कहा—
खिलाड़ी केवल खेल नहीं खेलता, वह अपने परिवार, समाज और देश का गौरव बढ़ाता है। अभिभावक भी बच्चों का उत्साहवर्धन करें।”

इस मौक़े पर जिलाध्यक्ष चौधरी कृषणपाल सिंह लाला ,जिला महामंत्री शिवनारायण शर्मा , शल्यराज सिंह , जिला मंत्री अवध सिंह बघेल अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे

Releated Posts

बारहसैनी कॉलेज सोसाइटी चुनाव सम्पन्न,कहीं दीप जले कहीं दिल !

कोषाध्यक्ष पद पर 13 वोट से जीत, रिकाउंटिंग की मांग अलीगढ़ | हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बारहसैनी कॉलेज सोसाइटी…

ByByHindustan Mirror NewsDec 23, 2025

जिला उद्योग बंधु बैठक में उद्यमी हित सर्वोपरि, बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने पर प्रशासन सख्त

अलीगढ़, 22 दिसंबर 2025 :जिले में औद्योगिक विकास को गति देने और उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

अलीगढ़ में निवेश को नई रफ्तार: 11 हजार करोड़ के लक्ष्य की ओर जिला प्रशासन, जीबीसी 5.0 को लेकर समीक्षा बैठक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: कलेक्ट्रेट सभागार में हुई अहम बैठक, निवेश प्रस्तावों की प्रगति पर मंथन अलीगढ़, 22 दिसंबर…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

अलीगढ़ में सैनिक कल्याण से लेकर प्रशासनिक बैठकों तक अहम निर्णय

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 22 दिसंबर 2025 : जिले में भूतपूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों तथा आमजन से जुड़ी…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top