हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 19 अप्रैल: 2025,
डीएम संजीव रंजन और सांसद अनूप बाल्मीकि ने जनसमस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर दिया बल
अलीगढ़, 19 अप्रैल 2025 — तहसील इगलास में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जनसुनवाई कर जनता की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस अवसर पर हाथरस के मा0 सांसद श्री अनूप बाल्मीकि भी मौजूद रहे।

राजस्व संबंधी शिकायतें रहीं प्रमुख
मा0 सांसद ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली अधिकतर शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित होती हैं। वर्तमान में गेहूं की कटाई हो चुकी है और अधिकतर खेत खाली हैं, अतः उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नालियों, चकरोडों तथा सार्वजनिक उपयोग की भूमि का चिन्हांकन कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।
धारा 34 एवं अन्य प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश
सांसद श्री बाल्मीकि ने कहा कि:
- धारा 34 के अंतर्गत नामांतरण 35 से 45 दिन में हो जाना चाहिए।
- तहसील में ऐसे 46 मामले हैं जो 3 से 5 वर्षों से लंबित हैं।
- धारा 24 मेडबंदी से जुड़े कार्य 3 माह में पूरे किए जाएं।
- इस श्रेणी में 10 मामले एक वर्ष से अधिक समय से लंबित हैं।
उन्होंने किसानों से अपील की कि वे मेडबंदी से संबंधित मामलों में सम्बंधित फीस जमा करें।
पैमाइश और विरासत प्रकरणों के निस्तारण की समयसीमा तय

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने निर्देश दिया कि:
- 01 अप्रैल से पूर्व के पैमाइश एवं निर्विवाद विरासत के सभी प्रकरणों का निस्तारण 15 मई तक किया जाए।
- इन मामलों में हुए निर्णयों का अनुपालन राजस्व टीम के माध्यम से समयबद्धता के साथ सुनिश्चित कराया जाए।
संयुक्त टीम गठित, शिकायतों पर होगी त्वरित कार्यवाही

डीएम ने निर्देश दिए कि चिन्हित शिकायतों पर पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर दोनों पक्षों की बात सुनकर गुण-दोष के आधार पर निर्णय लिया जाए।
एसएसपी का निर्देश – जनसुनवाई में संवेदनशीलता अपनाएं
एसएसपी संजीव सुमन ने कहा कि शासन की प्राथमिकता जनसमस्याओं का त्वरित और प्रभावी निस्तारण है। उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि थाने पर आने वाले हर व्यक्ति की बात गंभीरता से सुनी जाए।
विधायक, प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारियों की सहभागिता
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मा0 विधायक इगलास श्री राजकुमार सहयोगी, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी, डीडीओ आलोक आर्य, एसडीएम शाश्वत त्रिपुरारी सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों ने जनशिकायतों का निस्तारण कराया।