हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025
अलीगढ़, 1 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के इस्लामिक अध्ययन विभाग में नए स्नातक, परास्नातक और शोध छात्रों के स्वागत के लिए ओरिएंटेशन और परिचय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन प्रो. इकराम हुसैन ने की।

विभागाध्यक्ष प्रो. अब्दुल हमीद फ़ज़ली ने छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि इस्लामिक अध्ययन ऐसा विषय है जो शैक्षणिक विकास के साथ नैतिक मूल्यों को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने छात्रों को निष्ठा और समर्पण के साथ ज्ञान प्राप्त करने का आग्रह किया।
प्रो. ओबैदुल्लाह फ़हद ने विभाग और उसकी लाइब्रेरी का परिचय कराया और बताया कि इस्लामिक स्टडीज एक अंतर्विषयक क्षेत्र है, जो सामाजिक और सांस्कृतिक विज्ञानों से जुड़ा हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि यूजीसी ने ईरानी, और अरबी अध्ययन के शोध कार्यों को भी महत्व दिया है।
प्रो. अब्दुल मजीद खान ने इस्लामिक स्टडीज के क्षेत्र और ओरिएंटेशन कार्यक्रम की उपयोगिता पर बात की। उन्होंने छात्रों को आगाह किया कि वे पश्चिमी विचारधाराओं को बिना सोच-समझ के न अपनाएं और ओरिएंटलिस्ट लेखन की आलोचनात्मक दृष्टि से अध्ययन करें। उन्होंने इस्लाम को हर ज्ञान-क्षेत्र से जुड़ा हुआ बताया।
समापन भाषण में प्रो. इकराम हुसैन ने छात्रों को विश्वविद्यालय के नियमों, खासकर उपस्थिति से जुड़े नियमों का पालन करने की सलाह दी। उन्होंने छात्रों से यह भी कहा कि वे अपनी आवश्यकताओं और इच्छाओं में अंतर के बारे में ज्ञान अर्जित करें।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. बिलाल अहमद कट्टी ने किया और व्यवस्था की ज़िम्मेदारी डॉ. एजाज़ अहमद ने निभाई।