हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 7 मई : 2025,
लखनऊ, 7 मई – संभावित आतंकी हमले या आपात स्थिति से निपटने के लिए आज लखनऊ के पुलिस लाइन मैदान में एक विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस आयोजन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशेष रूप से मौजूद रहे।
मॉक ड्रिल का उद्देश्य आम नागरिकों को जागरूक करना और आपदा या हमले की स्थिति में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा उठाए जाने वाले कदमों का अभ्यास करना था। इस दौरान पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीमों की सक्रिय भागीदारी रही।
कैसे हुआ मॉक ड्रिल का संचालन?
सुबह 7 बजे सायरन बजते ही ड्रिल की शुरुआत हुई। हमले की आशंका को दर्शाते हुए कुछ लोग जमीन पर लेट गए और कुछ को घायल अवस्था में दिखाया गया। यह सब पूरी तरह से योजनाबद्ध और नियंत्रण में था, ताकि आपदा प्रबंधन प्रणाली की दक्षता का परीक्षण हो सके।
घायलों की तत्काल मेडिकल टीमों द्वारा प्राथमिक चिकित्सा की गई और उन्हें पास के अस्पतालों में ले जाया गया। इसके साथ ही कुछ घरों में सांकेतिक रूप से आग लगने की स्थिति भी निर्मित की गई, जिस पर फायर ब्रिगेड की टीमों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी।
10 मिनट में पूरा हुआ मॉक ड्रिल
मॉक ड्रिल को 10 मिनट में पूरा किया गया। जिस तरह से इसका संचालन शुरू हुआ था, ठीक उसी तरह प्रोटोकॉल के तहत इसका समापन किया गया। पूरा आयोजन सुरक्षित, प्रभावशाली और अनुशासित रहा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की सराहना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मॉक ड्रिल की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि,
“ऐसे आयोजनों से न केवल हमारी एजेंसियों की तैयारी का आंकलन होता है, बल्कि आम जनता को भी यह सिखाया जाता है कि आपात स्थिति में कैसे संयम बनाए रखें और खुद को सुरक्षित रखें।“
इस मॉक ड्रिल ने यह संदेश स्पष्ट रूप से दिया कि लखनऊ समेत पूरा उत्तर प्रदेश किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।