हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार तड़के बड़ा विमान हादसा हुआ, जब एक कार्गो विमान रनवे से फिसलकर समुद्र में जा गिरा। यह विमान तुर्की की मालवाहक एयरलाइन एयर एसीटी का था और एमिरेट्स की फ्लाइट संख्या EK9788 से दुबई से आ रहा था। स्थानीय समयानुसार सुबह 3:50 बजे (19:50 GMT) विमान उतरते समय रनवे पर मौजूद एक वाहन से टकरा गया, जिसके बाद वह समुद्र में गिर गया। इस हादसे में दो ग्राउंड स्टाफ की मौत हो गई, जबकि विमान में सवार चार चालक दल के सदस्य सुरक्षित बाहर निकल गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सिविल एविएशन डिपार्टमेंट के अनुसार, दुर्घटना के बाद दोनों ग्राउंड स्टाफ को समुद्र से निकाला गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के तुरंत बाद अग्निशमन विभाग की टीमें और हांगकांग की सरकारी उड़ान सेवा के हेलीकॉप्टर राहत कार्य में जुट गए।
घटना के बाद प्रभावित रनवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, हालांकि हवाई अड्डे के अन्य दो रनवे सामान्य रूप से संचालित हो रहे हैं। हवाई अड्डा प्राधिकरण ने बताया कि इस हादसे के चलते सोमवार को कम से कम 11 कार्गो उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का सुरक्षा रिकॉर्ड अब तक उत्कृष्ट रहा है, इसलिए इस तरह की घटना को दुर्लभ माना जा रहा है।
एमिरेट्स एयरलाइन ने फिलहाल इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा है कि घटना की विस्तृत जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है और जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में और जानकारी साझा की जाएगी।













