• Home
  • राजस्थान
  • पीएम मोदी: दुनिया ने देख लिया है कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो क्या होता है
Image

पीएम मोदी: दुनिया ने देख लिया है कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो क्या होता है

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 22 मई : 2025

बीकानेर, राजस्थान – पहलगाम हमले के एक महीने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजस्थान की धरती पर दिल छू लेने वाली और आतंकवाद के खिलाफ कड़े तेवरों वाली जनसभा में गरमा-गरम बयानबाजी ने देशवासियों का मन जीत लिया। सीमा के बिल्कुल करीब, बीकानेर में आयोजित इस जनसभा में पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ अपने संकल्प और ऑपरेशन सिंदूर के जज़्बे को फिर से सबके सामने रखा। उनका संदेश साफ था – आतंकवादियों और उनकी मददगार पाकिस्तान को अब कोई भी माफ नहीं करेगा।

1. पहलगाम हमले पर तुरंत जवाब, 22 मिनट में आतंकी ठिकाने तबाह

पीएम मोदी ने कहा, “22 फरवरी को हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में हमने मात्र 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकानों को तबाह कर दिया। सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी, जिससे हमारी सेना ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।”

2. आतंकवाद से निपटने के तीन स्पष्ट सूत्र

उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति के तीन प्रमुख बिंदु स्पष्ट किए:

  • पहला, भारत पर कोई आतंकी हमला होगा तो उसकी आर्मी खुद समय, तरीका और शर्तें तय करेगी।
  • दूसरा, भारत परमाणु हथियारों की गीदड़भभकी से डरने वाला नहीं है।
  • तीसरा, आतंक के आकाओं और उनकी सरपरस्त सरकारों को अलग-अलग नहीं देखा जाएगा, दोनों को एक मानकर कार्रवाई होगी।

3. पहलगाम की गोलियों ने 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी किया

पीएम मोदी ने संवेदनशील भावनाओं के साथ कहा, “आतंकवादियों ने पहलगाम में धर्म पूछकर हमारे बहनों के मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था। उस गोली ने केवल बहनों की मांग नहीं, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी कर दिया।”

4. मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा चेतावनी दी

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को तंज कसा, “पाकिस्तान भूल गया कि अब भारत का सेवक मोदी सीना ताने खड़ा है। मेरा दिमाग ठंडा है, पर लहू गर्म है, और मेरी नसों में सिंदूर बह रहा है। हर आतंकवादी हमले की भारी कीमत पाकिस्तान की सेना और अर्थव्यवस्था को चुकानी होगी।”

5. सेना की शौर्यगाथा और चक्रव्यूह में फंसा पाकिस्तान

पीएम मोदी ने कहा, “आपके आशीर्वाद और सेना के साहस से हमने ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान घुटने टेकने पर मजबूर हो गया।”

6. दुनिया को ऑपरेशन सिंदूर का सशक्त संदेश

प्रधानमंत्री ने कहा, “दुनिया ने देख लिया है कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो क्या होता है। आतंकियों के सबसे बड़े ठिकानों का खात्मा हुआ है।”

7. पांच साल पहले बालाकोट एयर स्ट्राइक का भी जिक्र

पीएम मोदी ने 5 साल पहले की बालाकोट एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए बताया, “जब उस समय भी मेरी पहली जनसभा राजस्थान की सीमा पर ही हुई थी। वीरभूमि राजस्थान के तप से ही ये संयोग हुआ।”

8. पाकिस्तान के रहीमयार खान एयरबेस का सफाया

उन्होंने बताया, “सीमा पार पाकिस्तान का रहीमयार खान एयरबेस आईसीयू में है। हमारी सेना के सटीक प्रहार ने इसे तहस-नहस कर दिया।”

9. भारत का अटल संकल्प और तिरंगा यात्रा का आह्वान

पीएम मोदी ने देशवासियों से कहा, “देश के कोने-कोने में चल रही तिरंगा यात्राओं का हिस्सा बनिए। जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिला दिया गया है। जो भारत का लहू बहाते थे, उनका कतरे कतरे हिसाब चुकाया गया है।”

10. ऑपरेशन सिंदूर: न्याय का नया स्वरूप

प्रधानमंत्री ने कहा, “जो हथियारों पर घमंड करते थे, आज मलबे के ढेर में दबे हैं। यह प्रतिशोध नहीं, न्याय का नया स्वरूप है। यह ऑपरेशन सिंदूर है, यह पूरे भारत का रौद्र रूप है।”

प्रधानमंत्री मोदी का बीकानेर भाषण न केवल सीमा सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ उनकी कड़ी नीति को दर्शाता है, बल्कि यह देशवासियों को आत्मविश्वास और जोश से भरने वाला एक मजबूत संदेश भी है। यह भाषण भारत की वीर भूमि राजस्थान से होकर निकला, जो आतंकवादियों और उनकी मददगार पाकिस्तान को साफ सन्देश देता है कि अब भारत की धड़कन में सिंदूर के साथ-साथ बारूद भी है। आतंक के खिलाफ मोदी सरकार की एकता, संकल्प और निर्णायक कार्रवाई को यह भाषण बखूबी परिलक्षित करता है।

Releated Posts

राजस्थान में मानसून का तांडव, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: राजस्थान में मानसून इन दिनों कहर बरपा रहा है। लगातार हो रही तेज बारिश से…

ByByHindustan Mirror NewsAug 24, 2025

राजस्थान: जैसलमेर गेस्ट हाउस मैनेजर ISI के लिए करता था जासूसी,गिरफ्तार

, स्वतंत्रता दिवस से पहले खुला राज जैसलमेर में बड़ा सुरक्षा भंग मामला राजस्थान के जैसलमेर में स्थित…

ByByHindustan Mirror NewsAug 13, 2025

राजस्थान: स्कूल की छत गिरने से 6 बच्चों की दर्दनाक मौत, कई घायल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 25 जुलाई 2025 राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां…

ByByHindustan Mirror NewsJul 25, 2025

खाटू श्याम मंदिर :महिला श्रद्धालुओं से दुर्व्यवहार करने वाले चार दुकानदार हिरासत में

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:15 जुलाई 2025 सीकर, राजस्थान — खाटू श्यामजी के दर्शन के लिए आईं महिला श्रद्धालुओं के…

ByByHindustan Mirror NewsJul 15, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top