हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
चीन: तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग को बढ़ाने और सीमा प्रबंधन को लेकर अहम चर्चा की। पीएम मोदी ने बताया कि सीमा प्रबंधन पर विशेष प्रतिनिधियों के बीच समझौता हो गया है और कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू कर दी गई है। साथ ही दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें बहाल होने की जानकारी भी साझा की।
मोदी ने कहा कि भारत और चीन के सहयोग से 2.8 अरब लोगों के हित जुड़े हैं, जो पूरी मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करेंगे। उन्होंने विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता को आपसी संबंधों की नींव बताते हुए कहा कि भारत दोनों देशों के रिश्ते मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
पीएम मोदी ने यह भी उल्लेख किया कि पिछले साल कजान में हुई वार्ता ने भारत-चीन संबंधों को सकारात्मक दिशा दी थी। सीमा पर सैनिकों की वापसी के बाद शांति और स्थिरता का माहौल बना है।
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से होने वाली मुलाकात का भी जिक्र किया। ट्रंप प्रशासन द्वारा भारत पर 50 फीसदी भारी टैरिफ लगाए जाने के बीच यह बैठक भारत के लिए खास महत्व रखती है, क्योंकि इस संकट से निकलने के लिए नए रास्ते तलाशे जा रहे हैं।