• Home
  • मथुरा
  • मथुरा में दो विवाहिताओं की संदिग्ध मौत: दहेज हत्या और उत्पीड़न का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
Image

मथुरा में दो विवाहिताओं की संदिग्ध मौत: दहेज हत्या और उत्पीड़न का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 15अप्रैल: 2025,

मथुरा: जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों, जमुनापार और बलदेव, में दो विवाहित महिलाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों ही मामलों में परिजनों ने दहेज हत्या और उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी और चिकित्सकों के पैनल की निगरानी में कराया है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहली घटना: जमुनापार थाना क्षेत्र की अंजलि की संदिग्ध मौत

अलीगढ़ जिले के महुआखेड़ा स्थित हाजीपुर निवासी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन अंजलि का विवाह करीब डेढ़ साल पहले मथुरा के दीवान खुर्द निवासी राजा उर्फ राजकुमार से किया था। राजकुमार ऑटो चालक है। इंद्रजीत का आरोप है कि राजकुमार, उसकी मां और बहन मिलकर अंजलि को लगातार मारते-पीटते थे।

सोमवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि अंजलि ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि अंजलि का शव घर के ऊपर बने कमरे में पड़ा था। जहां फांसी लगाने की बात कही जा रही है, वहां पंखे पर धूल की मोटी परत जमी थी। वहीं, अंजलि की गर्दन पर रस्सी के साफ निशान थे, जिससे परिजन को शक है कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है।

सीओ संदीप सिंह ने बताया कि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, लेकिन अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए हैं।

दूसरी घटना: बलदेव क्षेत्र की चंचल ने फांसी लगाई

दूसरी घटना बलदेव थाना क्षेत्र के गढ़ी महीराम गांव की है। यहां सौरभ की पत्नी चंचल (25) ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। चंचल के भाई भूरी सिंह, निवासी सिनसिनी (भरतपुर), ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन की शादी पांच साल पहले सौरभ से की थी।

सोमवार को चंचल के ससुर डोरीलाल खेत से घर लौटे। चंचल ने उन्हें खाना दिया और फिर अपने कमरे में चली गई। कुछ समय बाद सब्जी बेचने आया एक लड़का जब घर पहुंचा तो चंचल को फंदे पर लटका देख शोर मचाने लगा। इसके बाद परिवार और पड़ोसियों को घटना की जानकारी हुई।

भूरी सिंह ने कहा कि चंचल ने आत्महत्या क्यों की, इसका अभी कोई कारण सामने नहीं आया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ मांट गुंजन सिंह ने बताया कि जांच के तहत वीडियोग्राफी और पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया है।

पुलिस जांच जारी, परिजन न्याय की मांग पर अड़े

दोनों मामलों में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की जांच की जाएगी। परिजन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Releated Posts

मथुरा में दिल दहला देने वाली वारदात: शराबी पति ने पत्नी को पीटकर छत से फेंका, फिर शव को खेत में दफनाया

शराब और अवैध संबंध बने रेखा की मौत की वजह हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 12अप्रैल: 2025, मथुरा के थाना…

एमटेक और एमबीए पास युवक बना ट्रेन में चोरी करने वाला गैंगस्टर, ओडिशा से गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 10अप्रैल: 2025, मथुराएमटेक (मैकेनिकल) और एमबीए जैसी ऊंची शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी जब…

शस्त्र लाइसेंस के लिए अब पौधारोपण अनिवार्य: मथुरा में पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 9 अप्रैल: 2025:मथुरा , पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मथुरा प्रशासन ने एक अभिनव कदम…

वक्फ संशोधन विधेयक 2024: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बोले – ‘आज वक्फ पर बड़े लोगों का कब्जा, गरीबों को कोई फायदा नहीं’

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2 अप्रैल: 2025:मथुरा मथुरा, उत्तर प्रदेश: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने वक्फ संपत्तियों…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *