हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 23 जुलाई 2025
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से साढ़े तीन साल की बच्ची टीना के अपहरण मामले में पुलिस ने चतुराई से काम लेते हुए आरोपी दंपती को संभल जिले के गांव नगला चतुर्भानपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान महेश और उसकी पत्नी रुक्मिणी के रूप में हुई है। बच्ची को उसके माता-पिता करन प्रकाश और उर्मिला देवी को सौंप दिया गया है।
घटना शनिवार की है जब करन प्रकाश अपनी बेटी टीना के साथ स्टेशन पर सो रहे थे और अचानक उनकी बेटी लापता हो गई। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि महेश ने बच्ची को प्लेटफॉर्म छह से उठाया और अपनी पत्नी के साथ भाग निकला। पुलिस ने लोकेशन ट्रैक करते हुए उनकी तलाश शुरू की।
पुलिस ने सादा कपड़े और चप्पल पहनकर गांव में अपनी पहचान छुपाई। देहाती भाषा में ग्रामीणों से बातचीत कर सुराग जुटाया। एक बुजुर्ग की सूचना पर पुलिस महेश के घर तक पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में सामने आया कि रुक्मिणी बिहार के दरभंगा की रहने वाली है और दंपती वहां जाकर बसने की योजना बना रहे थे। यदि कुछ घंटों की देरी होती, तो वे मुरादाबाद से लखनऊ होते हुए दरभंगा पहुंच जाते।
सीसीटीवी फुटेज से यह भी पता चला कि दंपती ई-रिक्शा से सूतमिल चौराहा गए और वहां से मुरादाबाद डिपो की बस में सवार हुए। बस चालक की पहचान और कैमरों की मदद से बबराला बस स्टैंड पर दोनों को उतरते देखा गया। इससे पुलिस को उनके घर का पता लगाने में मदद मिली।
बच्ची को सुरक्षित बरामद करने पर एसपी रेलवे ने 10 हजार और एडीजी ने 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की। इस तरह टीम को कुल 35 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा।