• Home
  • नई दिल्ली
  • PM Modi Meets President: ऑपरेशन सिंदूर पर राष्ट्रपति से मिले प्रधानमंत्री मोदी, पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद हुई अहम मुलाकात
Image

PM Modi Meets President: ऑपरेशन सिंदूर पर राष्ट्रपति से मिले प्रधानमंत्री मोदी, पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद हुई अहम मुलाकात

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 7 मई : 2025,

नई दिल्ली, 7 मई 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की और उन्हें भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में किए गए मिसाइल हमले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी दी। यह मुलाकात उस वक्त हुई जब देशभर में इस सैन्य कार्रवाई की चर्चा जोरों पर है।

राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से बैठक की तस्वीरें सार्वजनिक की गईं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक आधिकारिक पोस्ट में कहा गया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी।”

क्या है ‘ऑपरेशन सिंदूर’?

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने संयुक्त रूप से 7 मई की सुबह अंजाम दिया। यह हमला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी नरसंहार, जिसमें 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे, के जवाब में किया गया।

सूत्रों के मुताबिक, यह ऑपरेशन बीती रात 1:05 बजे से 1:30 बजे के बीच चलाया गया, जिसमें कुल 24 मिसाइलें दागी गईं। इन हमलों में पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद का मुख्य गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का प्रमुख अड्डा मुरीदके को निशाना बनाया गया। इन दोनों को लंबे समय से आतंकवाद का केंद्र माना जाता रहा है।

ऑपरेशन के प्रमुख तथ्य:

  • 70 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि
  • आम नागरिकों या सैन्य ठिकानों को नुकसान नहीं पहुंचाया गया
  • केवल आतंकी लॉन्च पैड, शिविर और बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया
  • कार्रवाई का स्वरूप रणनीतिक, अनुपातिक और सीमित था

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय नियमों के दायरे में रहकर की गई। हमले से पहले संभावित नागरिक नुकसान को लेकर गहन विश्लेषण किया गया।”

कैबिनेट की बैठक में भी चर्चा, सेना की बहादुरी की सराहना

बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की एक विशेष बैठक बुलाई गई, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी दी और सशस्त्र बलों की बहादुरी की खुले दिल से सराहना की। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर सहित कई वरिष्ठ मंत्री शामिल रहे। मंत्रियों ने प्रधानमंत्री को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई दी और उनके नेतृत्व में पूर्ण विश्वास जताया।

संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में सामने आईं ऑपरेशन की तस्वीरें और वीडियो

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना, वायुसेना और विदेश मंत्रालय ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें विदेश सचिव विक्रम मिस्री, वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह, और थल सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने मीडिया को संबोधित किया।

कर्नल कुरैशी ने कहा, “पाकिस्तान ने दशकों से आतंकी शिविरों, लॉन्च पैड और भर्ती केंद्रों का नेटवर्क विकसित किया है। ऑपरेशन सिंदूर का मकसद इन्हीं जड़ों को उखाड़ फेंकना था।” इस दौरान आतंकी ठिकानों पर हमलों की फुटेज भी मीडिया के सामने प्रस्तुत की गई।

सर्वदलीय बैठक गुरुवार को, विपक्ष को दी जाएगी जानकारी

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद केंद्र सरकार ने गुरुवार 8 मई को सुबह 11 बजे एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में विपक्षी दलों को पूरी जानकारी दी जाएगी और आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।

बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू भाग लेंगे। सरकार का उद्देश्य है कि राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर सभी राजनीतिक दलों की एकजुटता बनी रहे।

Releated Posts

दिल्ली: लाजपत नगर दोहरी हत्या कांड: घरेलू सहायक ने डांटने पर की मां-बेटे की नृशंस हत्या

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 03 जुलाई 2025 नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में बुधवार देर…

प्रधानमंत्री मोदी को घाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान,राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने यह सम्मान प्रदान किया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 03 जुलाई 2025 अक्करा/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना ने…

बीजेपी ने 9 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में किए नए प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025 नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने संगठनात्मक फेरबदल की प्रक्रिया…

संसद सुरक्षा सेंधमारी: नीलम आजाद और महेश कुमावत को हाई कोर्ट से जमानत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025 नई दिल्ली – दिल्ली हाई कोर्ट ने संसद सुरक्षा सेंधमारी मामले…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top