• Home
  • अलीगढ
  • प्रधानमंत्री ने PM किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त की जारी, अलीगढ़ के 3.18 लाख किसानों को मिला लाभ
Image

प्रधानमंत्री ने PM किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त की जारी, अलीगढ़ के 3.18 लाख किसानों को मिला लाभ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025

अलीगढ़, 02 अगस्त 2025
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” (PM-KISAN) की 20वीं किस्त का शुभारंभ किया। इस ऐतिहासिक अवसर का सीधा प्रसारण अलीगढ़ जिले के कृषि विज्ञान केंद्र (KVK), छेरत समेत सभी विकास खंडों में किया गया। इसे जिले भर में पीएम किसान उत्सव दिवस के रूप में मनाया गया।

318010 कृषकों को मिला सीधा लाभ

इस योजना के तहत अलीगढ़ जिले के कुल 318010 पात्र कृषकों के खातों में सीधे वित्तीय सहायता की राशि हस्तांतरित की गई। किसानों को मिलने वाली यह सहायता न केवल उनकी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करती है, बल्कि उन्हें कृषि के प्रति और अधिक आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करती है।

जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के प्रेरणास्पद वक्तव्य

इस अवसर पर मौजूद माननीय विधान परिषद सदस्य (MLC) डॉ. मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा:

“प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना गांव, गरीब और किसान के सम्मान की योजना है। इससे सीधे लाभार्थी को लाभ मिलता है, और यह आत्मनिर्भर भारत की नींव है।”

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण पाल सिंह ने योजना को “किसानों के लिए आर्थिक सुरक्षा कवच” बताया और कहा कि केंद्र सरकार सदैव किसानों के हित में कार्य करती रही है और आगे भी करती रहेगी।

श्री शिवनारायण शर्मा ने अपने संबोधन में कहा:

“यह योजना किसानों को न केवल वित्तीय सहायता देती है, बल्कि उन्हें आधुनिक और वैज्ञानिक खेती की दिशा में भी प्रेरित करती है।”

श्री हरेन्द्र सिंह ने बताया कि:

“ब्लॉक स्तर पर योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और तत्परता सुनिश्चित की जा रही है। सरकार और किसान के बीच का विश्वास लगातार मजबूत हो रहा है।”

कृषि योजनाओं की जानकारी और तकनीकी मार्गदर्शन

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के संबोधन के साथ-साथ जिले के किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी गई। उन्हें नई कृषि तकनीकों, फसल बीमा, मृदा परीक्षण, कृषि यंत्रों की उपलब्धता आदि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन भी दिया गया।

किसानों ने उत्सव की तरह मनाया यह दिन

अलीगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) प्रखर कुमार सिंह और उप निदेशक कृषि चौधरी अरूण कुमार की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। किसानों ने इसे किसान उत्सव के रूप में मनाते हुए अपने विचार और अनुभव भी साझा किए।

Releated Posts

अलीगढ़ में मध्यस्थ अधिवक्ताओं के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित, 31 पदों पर होगी नियुक्ति

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 05 अगस्त तक जमा करें आवेदन पत्र अलीगढ़, 02 अगस्त 2025जिला मध्यस्थता एवं…

पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना: अब तक 474 लाभार्थी हुए लाभान्वित, ₹94.80 लाख वितरित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़, 2 अगस्त 2025 – जिले में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित…

अलीगढ़: एएमयू छात्रों ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन, फीस वृद्धि को वापस लेने की माँग तेज़

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस में अचानक हुई…

अलीगढ़: अतरौली में ग्राम प्रधान के जिला बदर पर बवाल: प्रधान संगठन ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़, अतरौली:ग्राम प्रधान अमित कुमार पर जिला बदर की कार्रवाई को लेकर अतरौली…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top