• Home
  • बेंगलुरु
  • प्रधानमंत्री का बेंगलुरु दौरा: वंदे भारत एक्सप्रेस और मेट्रो परियोजनाओं का शुभारंभ
Image

प्रधानमंत्री का बेंगलुरु दौरा: वंदे भारत एक्सप्रेस और मेट्रो परियोजनाओं का शुभारंभ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक के एक दिवसीय दौरे पर बेंगलुरु पहुंचे, जहां उन्होंने कई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा और परिवहन परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने केएसआर बेंगलुरु रेलवे स्टेशन से तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।

इनमें बेंगलुरु-बेलगावी सेवा, अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी)-पुणे मार्ग शामिल हैं। इन ट्रेनों से देश के विभिन्न हिस्सों में कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार होने की उम्मीद है, जिससे भारत के हाई-स्पीड रेल नेटवर्क को और मजबूती मिलेगी। बेंगलुरु-बेलगावी सेवा के शुरू होने से इलेक्ट्रॉनिक सिटी और आसपास के क्षेत्रों में काम करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। इस उद्घाटन के साथ कर्नाटक में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 11, महाराष्ट्र में 12 और पंजाब में 5 हो जाएगी।

वंदे भारत ट्रेनों के बाद प्रधानमंत्री ने नम्मा मेट्रो की बहुप्रतीक्षित येलो लाइन का उद्घाटन किया, जो रागीगुड्डा (आरवी रोड) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक फैली है। पीएम मोदी ने इस अवसर पर दोनों स्टेशनों के बीच मेट्रो यात्रा भी की।

इसके साथ ही उन्होंने बेंगलुरु मेट्रो चरण-3 की आधारशिला रखी। यह 15,610 करोड़ रुपये की परियोजना है, जिसके तहत शहर के मेट्रो नेटवर्क में 44 किलोमीटर लंबा मार्ग और 31 एलिवेटेड स्टेशन जोड़े जाएंगे। इन परियोजनाओं से बेंगलुरु में शहरी परिवहन और कनेक्टिविटी को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।

प्रधानमंत्री अपने दौरे के दौरान सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित कर सकते हैं।

इससे पहले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को वंदे भारत एक्सप्रेस का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बेलगावी-बेंगलुरु वंदे भारत सेवा लंबे समय से लोगों की मांग रही है और इसके शुरू होने से उत्तर कर्नाटक व बेंगलुरु के बीच कनेक्टिविटी मजबूत होगी। उन्होंने यह भी बताया कि कटरा-अमृतसर और नागपुर-पुणे मार्ग की ट्रेनें भी महत्वपूर्ण हैं, विशेषकर तीर्थयात्रियों और व्यावसायिक यात्रियों के लिए।

Releated Posts

फेसबुक ने सीएम सिद्धारमैया को बताया मृत, मचा बवाल

फेसबुक की गलती से सीएम सिद्धारमैया को बताया गया मृत, मचा बवाल — मेटा ने मांगी माफी बेंगलुरु:…

ByByHindustan Mirror NewsJul 18, 2025

चिन्नास्वामी स्टेडियम हादसा: जश्न में मची भगदड़ से 11 की मौत, RCB समेत तीन के खिलाफ FIR, पहली गिरफ्तारी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ शुक्रवार 6 जून 2025 बेंगलुरु/नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का खिताब पहली बार जीतने के…

RCB Celebration: भगदड़ में 11 की मौत, डिप्टी सीएम भावुक हुए, बीजेपी पर निशाना

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ गुरुवार 5 जून 2025 बेंगलुरु। आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ऐतिहासिक…

बेंगलुरु: RCB सम्मान समारोह में भगदड़ से हाहाकार, नेताओं ने जताया शोक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ बुधवार 4 जून 2025 बेंगलुरु, 4 जून 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के आईपीएल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top