हिन्दुस्तान मिरर न्यूज-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक के एक दिवसीय दौरे पर बेंगलुरु पहुंचे, जहां उन्होंने कई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा और परिवहन परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने केएसआर बेंगलुरु रेलवे स्टेशन से तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।
इनमें बेंगलुरु-बेलगावी सेवा, अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी)-पुणे मार्ग शामिल हैं। इन ट्रेनों से देश के विभिन्न हिस्सों में कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार होने की उम्मीद है, जिससे भारत के हाई-स्पीड रेल नेटवर्क को और मजबूती मिलेगी। बेंगलुरु-बेलगावी सेवा के शुरू होने से इलेक्ट्रॉनिक सिटी और आसपास के क्षेत्रों में काम करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। इस उद्घाटन के साथ कर्नाटक में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 11, महाराष्ट्र में 12 और पंजाब में 5 हो जाएगी।
वंदे भारत ट्रेनों के बाद प्रधानमंत्री ने नम्मा मेट्रो की बहुप्रतीक्षित येलो लाइन का उद्घाटन किया, जो रागीगुड्डा (आरवी रोड) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक फैली है। पीएम मोदी ने इस अवसर पर दोनों स्टेशनों के बीच मेट्रो यात्रा भी की।
इसके साथ ही उन्होंने बेंगलुरु मेट्रो चरण-3 की आधारशिला रखी। यह 15,610 करोड़ रुपये की परियोजना है, जिसके तहत शहर के मेट्रो नेटवर्क में 44 किलोमीटर लंबा मार्ग और 31 एलिवेटेड स्टेशन जोड़े जाएंगे। इन परियोजनाओं से बेंगलुरु में शहरी परिवहन और कनेक्टिविटी को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।
प्रधानमंत्री अपने दौरे के दौरान सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित कर सकते हैं।
इससे पहले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को वंदे भारत एक्सप्रेस का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बेलगावी-बेंगलुरु वंदे भारत सेवा लंबे समय से लोगों की मांग रही है और इसके शुरू होने से उत्तर कर्नाटक व बेंगलुरु के बीच कनेक्टिविटी मजबूत होगी। उन्होंने यह भी बताया कि कटरा-अमृतसर और नागपुर-पुणे मार्ग की ट्रेनें भी महत्वपूर्ण हैं, विशेषकर तीर्थयात्रियों और व्यावसायिक यात्रियों के लिए।