हिन्दुस्तान मिरर | 7 जुलाई 2025
अलीगढ़, 7 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के रणनीतिक और सुरक्षा अध्ययन विभाग के प्रो. आफताब आलम को अंतरराष्ट्रीय अध्ययन संकाय का डीन नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति दो वर्ष की अवधि के लिए की गई है जो 7 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी।
प्रो. आफताब आलम वर्तमान में रणनीतिक और सुरक्षा अध्ययन विभाग के अध्यक्ष हैं। वे अंतरराष्ट्रीय संबंधों के प्रोफेसर हैं उन्होंने एएमयू से राजनीति विज्ञान में एमए, एम.फिल. और पीएच.डी. की डिग्रियाँ प्राप्त की हैं, साथ ही यूनिवर्सिटी ऑफ एसेक्स, यूके से एल.एल.एम. (अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून) में भी डिग्री प्राप्त की है। उन्हें ब्रिटिश सरकार द्वारा प्रतिष्ठित चीवेनिंग स्कॉलरशिप भी प्रदान की गई थी।
प्रो. आलम को 25 वर्षों से अधिक का शिक्षण और शोध अनुभव प्राप्त है। उन्होंने मानवाधिकार और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के क्षेत्र में कई एम.फिल. और पीएच.डी. शोधार्थियों का निर्देशन किया है। वे अल्पसंख्यकों के शैक्षणिक अधिकारों पर आधारित यूजीसी प्रायोजित एक प्रमुख शोध परियोजना का नेतृत्व कर चुके हैं। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक सम्मेलनों में शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं और सत्रों की अध्यक्षता भी की है।