• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़: भाषा की सामाजिक समझ पर प्रो. एम. जे. वारसी का व्याख्यान
Image

अलीगढ़: भाषा की सामाजिक समझ पर प्रो. एम. जे. वारसी का व्याख्यान

अलीगढ़, 22 जुलाई 2025:
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के भाषाविज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष और लिंग्विस्टिक सोसायटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष, प्रोफेसर एम. जे. वारसी ने केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय में “भाषा और लिंगः एक संक्षिप्त दृष्टिकोण” विषय पर एक विचारोत्तेजक आमंत्रित व्याख्यान दिया। यह व्याख्यान विश्वविद्यालय के भाषाविज्ञान विभाग द्वारा आयोजित किया गया था।

प्रो. वारसी ने अपने व्याख्यान में बताया कि भाषा केवल संवाद का माध्यम नहीं है, बल्कि यह सामाजिक संरचनाओं और लिंग पहचान को भी आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि शक्ति, भावना, अधिकार या कोमलता जैसे शब्द प्रायः लिंग आधारित अर्थों को छिपाए रखते हैं, जिससे समाज में पारंपरिक लिंग भूमिकाएं और अपेक्षाएं सुदृढ़ होती हैं।

उन्होंने कहा कि 1970 के दशक से अनुप्रयुक्त भाषाविज्ञान और समाज भाषाविज्ञान के क्षेत्र में लिंग को लेकर शोध कार्यों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। प्रारंभिक शोध इस ओर संकेत करते थे कि भाषा में सत्ता का असंतुलन कैसे प्रकट होता है और किस प्रकार महिलाओं की बातों को विशेष ढंग से प्रस्तुत किया जाता है। लेकिन समय के साथ शोध का दायरा बढ़ा और अब यह लिंग पहचान, सामाजिक अपेक्षाएं और संवाद की शैली पर केंद्रित हो गया है।

प्रो. वारसी ने प्रसिद्ध भाषा वैज्ञानिक रॉबिन लैकोफ के 1975 के अध्ययन का हवाला देते हुए कहा कि महिलाओं की भाषा में शिष्टाचार, प्रश्नसूचक टैग, अनिश्चितता और तीव्रता जैसे गुण अधिक देखने को मिलते हैं। ये विशेषताएं सामाजिक मानदंडों और अपेक्षाओं का प्रतिविम्ब होती हैं।

यह व्याख्यान भाषा और समाज के बीच के संबंधों की गहराई को समझने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा।

Releated Posts

अलीगढ़:एएमयू के 21 पॉलिटेक्निक छात्रों को संयुक्त अरब अमीरात में प्लेसमेंट मिला

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 22 जुलाई 2025 अलीगढ़, 22 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है कि यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक (बॉयज) के हालिया बैचों के 21 छात्रों को दुबई की अग्रणी बहुराष्ट्रीय रियल एस्टेट कंपनी सोभा कंस्ट्रक्शंस में अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट प्राप्त हुआ है। यह प्लेसमेंट यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिस (जनरल) और यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिस द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कैंपस ड्राइव के माध्यम से संभव हुआ। चयनित डिप्लोमा धारकों को सिविल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के तहत मटेरियल्स व लॉजिस्टिक्स, क्वालिटी, साइट एक्जीक्यूशन और लैंड सर्वे जैसे क्षेत्रों में काम करने का अवसर मिलेगा। चयनित छात्रों में जावेद मलिक, अरबाज अली, मोहम्मद अर्शू, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद जीशान, मोहम्मद ताबिश, मोहम्मद फरमान, काशिफ उमर, हामिद खान, फैजान मुस्तफा, मोहम्मद यासिर, मोहम्मद सलमान, अरमान हसन, फैज, कामिल, मोहम्मद समीर अली, मोहम्मद फारूक, तल्हा इरफान, अबूजर हबीब, तौसीफ कमर और नासिर अली शामिल हैं। छात्रों की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए एएमयू द्वारा एक साक्षात्कार प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया था, जिसमें डॉ. मोहम्मद काफी, डॉ. मोहम्मद मोहसिन और डॉ. जानीसर अख्तर ने तकनीकी प्रशिक्षण दिया। वहीं रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान (आईपीएस) और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर (जनरल) साद हमीद ने छात्रों को साक्षात्कार शिष्टाचार और सीवी निर्माण पर मार्गदर्शन प्रदान किया। एएमयू की कुलपति प्रो. नइमा खातून ने चयनित छात्रों को बधाई दी और शिक्षकों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता एएमयू की शैक्षणिक उत्कृष्टता, कौशल विकास और छात्रों को वैश्विक करियर अवसर उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

ByByHindustan Mirror NewsJul 22, 2025

एएमयू की प्रो. शिरीन सादिक ने जिला कारागार को सौंपी डब्लूएएफआई वार्षिक रिपोर्ट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 22 जुलाई 2025कैदियों के पुनर्वास व सहायता प्रयासों की सराहना अलीगढ़, 22 जुलाई 2025ः अलीगढ़…

ByByHindustan Mirror NewsJul 22, 2025

अलीगढ़:एएमयू के शोधार्थी ने गोल्डस्मिथ कॉन्फ्रेंस 2025 में शोध कार्य प्रस्तुत किया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 22 जुलाई 2025 अलीगढ़, 22 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग में प्रो. एस. ए. राशिद के निर्देशन में पीएच.डी. कर रहे शोधार्थी मुख्तार हसन अहमद ने हाल ही में चेक गणराज्य के प्राग शहर में आयोजित प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय गोल्डस्मिथ कॉन्फ्रेंस 2025 में भाग लिया। अहमद ने “उत्तर-पश्चिमी हिमालयी झील क्षेत्र (कश्मीर घाटी, भारत) में रासायनिक अपक्षय और जलवायु प्रेरित कार्बन संग्रहण की संभावना” विषय पर एक शोध पोस्टर प्रस्तुत किया। उनका शोध इस संवेदनशील पारिस्थितिक क्षेत्र में जलवायु, रासायनिक अपक्षय और कार्बन संग्रहण के आपसी संबंधों पर आधारित था। उन्हें ‘अर्ली करियर गोल्डस्मिथ कॉन्फ्रेंस ग्रांट’ प्रदान किया गया, जो एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय अनुदान है। इस मंच के माध्यम से उन्हें प्रमुख भू-रसायनज्ञों से संवाद करने, अन्य शोधार्थियों के साथ सहयोग करने और विशेषज्ञों से प्रतिक्रिया प्राप्त करने का अवसर मिला। भूविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. राशिद उमर ने मुख्तार हसन अहमद को अंतरराष्ट्रीय मंच पर एएमयू का प्रतिनिधित्व करने और अपने शोध कार्य को प्रस्तुत करने पर बधाई दी।

ByByHindustan Mirror NewsJul 22, 2025

मत्स्य विभाग: आवेदन की प्रक्रिया 24 जुलाई से 14 अगस्त तक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 22 जुलाई 2025 अलीगढ़, 23 जुलाई 2025वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मत्स्य विभाग की राज्य…

ByByHindustan Mirror NewsJul 22, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top