• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़: बीएचयू, जामिया में मिली तरक्की, एएमयू शिक्षक अब भी वंचित,हड़ताल का ऐलान
Image

अलीगढ़: बीएचयू, जामिया में मिली तरक्की, एएमयू शिक्षक अब भी वंचित,हड़ताल का ऐलान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज

एएमयू में डीएसीपी योजना लागू न होने से शिक्षकों में नाराजगी, एक अगस्त को हड़ताल का ऐलान

अलीगढ़, 29 जुलाई 2025 – अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में डायनेमिक एश्योर्ड करियर प्रोग्रेसन (डीएसीपी) योजना को लागू न किए जाने से चिकित्सकीय सेवाएं देने वाले शिक्षकों में भारी रोष है। इस योजना के तहत 80 से 100 ऐसे शिक्षक शामिल हैं, जो वर्षों से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं और योग्यतानुसार एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रोफेसर पद पर प्रमोशन के हकदार हैं।

अन्य विश्वविद्यालयों में योजना लागू, एएमयू में ठप प्रक्रिया

यूजीसी ने 2015 में डीएसीपी योजना के तहत शिक्षकों को उनकी क्षमता और अनुभव के आधार पर निश्चित अवधि के बाद प्रमोशन देने के निर्देश दिए थे। देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों—बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), दिल्ली यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी—ने इस योजना को लागू कर कई शिक्षकों को प्रमोशन दिए। लेकिन एएमयू में आज तक यह योजना लागू नहीं हो सकी।

शिक्षकों का कहना है कि वे पिछले 15 से 20 साल से निरंतर काम कर रहे हैं, इलाज के साथ-साथ शिक्षण कार्य भी कर रहे हैं, फिर भी प्रमोशन से वंचित हैं। उनका आरोप है कि प्रशासन समिति गठन का बहाना बनाकर इस योजना को लागू करने में टालमटोल कर रहा है।

विरोध प्रदर्शन और हड़ताल का निर्णय

प्रभावित शिक्षकों ने कुलपति और रजिस्ट्रार को कई बार पत्र लिखकर डीएसीपी योजना को लागू करने की मांग की। कई बार प्रदर्शन भी किए गए, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अब शिक्षकों ने 1 अगस्त को जेएन मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम भवन में काम बंद कर सांकेतिक हड़ताल करने का निर्णय लिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो आंदोलन को आगे भी जारी रखा जाएगा।

शिक्षकों का सवाल – मेहनत का उचित मूल्य कब मिलेगा?

शिक्षकों का कहना है कि वे दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, मरीजों का इलाज करने के साथ-साथ छात्रों को पढ़ा भी रहे हैं, लेकिन प्रमोशन न मिलना उनके मनोबल को तोड़ रहा है। उनका सवाल है कि जब अन्य विश्वविद्यालयों में यह योजना वर्षों पहले लागू की जा चुकी है, तो एएमयू में इसे लागू करने में देरी क्यों हो रही है।

Releated Posts

अलीगढ़: वीडियोग्राफर्स एसोसिएशन के शैलेन्द्र प्रताप सिंह तीसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 29 जुलाई 2025 अलीगढ़, अलीगढ़ वीडियोग्राफर्स एसोसिएशन का चुनाव आज मसूदाबाद चौराहा, जीटी रोड स्थित…

ByByHindustan Mirror NewsJul 29, 2025

वृहद रोजगार मेला : 324 अभ्यर्थियों को मिली नौकरियाँ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 29 जुलाई 2025 अलीगढ़, 29 जुलाई 2025 :क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेंटर, राजकीय आईटीआई…

ByByHindustan Mirror NewsJul 29, 2025

अलीगढ़: उद्योग बंधु बैठक में गूंजा बिजली कटौती का मुद्दा,कमिश्नर ने दिए तुरंत ठीक करने के निर्देश

अलीगढ़, 29 जुलाई 2025 – अलीगढ़ मंडल की मंडलीय उद्योग बंधु बैठक कमिश्नरी सभागार में मंडलायुक्त संगीता सिंह…

ByByHindustan Mirror NewsJul 29, 2025

अलीगढ़: गांव की की पढ़ाई होगी हाईटेक, पंचायतों में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी

ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगा डिजिटल प्लेटफॉर्म, 204 पंचायतों को मिली डिजिटल लाइब्रेरी की मंजूरी अलीगढ़, 28 जुलाई 2025…

ByByHindustan Mirror NewsJul 29, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top