• Home
  • Delhi
  • रूस और नाटो के बीच बढ़ते तनाव के बीच, पुतिन का मिसाइल शक्ति प्रदर्शन
Image

रूस और नाटो के बीच बढ़ते तनाव के बीच, पुतिन का मिसाइल शक्ति प्रदर्शन

रूस और नाटो के बीच बढ़ते तनाव के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दुनिया को अपने सैन्य दमखम का संदेश दिया है। पोलैंड सीमा पर हालिया घटनाओं और पश्चिमी दबाव के बीच रूस ने हाइपरसोनिक व परमाणु क्षमता वाली मिसाइलों का सफल परीक्षण कर यह जताया कि वह किसी भी कीमत पर झुकने वाला नहीं है।

बारेंट्स सागर में जिरकॉन का वार

रूस-बेलारूस की संयुक्त सैन्य कवायद “जापाद” के दौरान रूसी नेवी ने बारेंट्स सागर में लक्ष्य पर जिरकॉन हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल दागी। यह मिसाइल सीधा निशाने पर लगी और लक्ष्य पूरी तरह तबाह हो गया। नौ गुना ध्वनि की गति से उड़ने वाली यह मिसाइल 1000 किलोमीटर से अधिक दूरी तक प्रहार कर सकती है। इसकी मारक क्षमता 300-400 किलो वॉरहेड तक मानी जाती है। यही कारण है कि इसे रूस का “अल्टीमेट वेपन” कहा जा रहा है।

सुखोई बमवर्षक और नौसेना की ताकत

सिर्फ मिसाइल ही नहीं, बल्कि सुखोई Su-34 सुपरसोनिक फाइटर-बॉम्बर्स ने भी जमीन पर बमबारी का अभ्यास किया। वहीं, लंबी दूरी के एंटी-सबमरीन एयरक्राफ्ट भी इस ड्रिल में शामिल रहे। रूसी रक्षा मंत्रालय ने वीडियो फुटेज जारी कर यह दिखाया कि उसका हर हथियार पश्चिमी दबाव का जवाब देने के लिए तैयार है।

रूस-नाटो आमने-सामने

मॉस्को और मिन्स्क ने इसे रक्षात्मक कवायद बताया, लेकिन नाटो ने तुरंत “ईस्टर्न सेंट्री ऑपरेशन” शुरू कर दिया। हाल ही में रूसी ड्रोन पोलैंड में दाखिल हुए थे, जिससे तनाव और गहरा गया। विशेषज्ञ मानते हैं कि जिरकॉन मिसाइल रूस की “गेम-चेंजर” रणनीति है, जिसे रोकना वर्तमान एंटी-मिसाइल सिस्टम के लिए असंभव है।

वैश्विक असर

यह शक्ति प्रदर्शन दोहरे संदेश के रूप में देखा जा रहा है—पहला, रूस अपनी सैन्य श्रेष्ठता से समझौता नहीं करेगा। दूसरा, नाटो ने दबाव बढ़ाया तो जवाब और भी सख्त होगा। भारत जैसे देशों के लिए यह घटनाक्रम अहम है, क्योंकि इससे ऊर्जा सुरक्षा और एशिया-यूरोप पावर बैलेंस पर गहरा असर पड़ेगा।

Releated Posts

📮 विश्व डाक दिवस: 151 वर्षों से संचार को जोड़ता डाक तंत्र, 1874 में हुई थी यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की स्थापना

श्री वैभव, सामाजिक चिंतक, नई दिल्ली, 9 अक्टूबर हर वर्ष 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस (World Post Day) मनाया जाता है…

कानूनी क्षेत्र में AI का ‘भ्रम’: अदालतों में काल्पनिक केस, गलत उद्धरण और बढ़ती नैतिक चुनौतियाँ – एडवोकेट शिव शंकर

एडवोकेट शिव शंकर दिल्ली हाई कोर्ट कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence – AI) के तेज़ी से फैलते उपयोग ने…

परीक्षा में आधार और 10वीं के ब्योरे का होगा मिलान, छात्रों को किया अलर्ट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई, नीट यूजी और सीयूईटी जैसी प्रमुख प्रवेश…

टीईटी मुद्दे पर दिल्ली जाम की तैयारी में शिक्षक, दीपावली के बाद होगा देशव्यापी आंदोलन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ,।टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) मुद्दे पर देशभर के प्राइमरी शिक्षक दीपावली के बाद दिल्ली जाम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top