हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा की घोषणा की है। अब वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले यात्री ट्रेन के रवाना होने से मात्र 15 मिनट पहले तक टिकट बुक करा सकेंगे। यह सुविधा खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी होगी, जिनका यात्रा का निर्णय अचानक होता है।
सिर्फ वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए सुविधा
यह सुविधा फिलहाल केवल दक्षिण रेलवे जोन की कुछ चुनी हुई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में उपलब्ध है। इनमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की ट्रेनें शामिल हैं। अभी कुल 8 वंदे भारत ट्रेनों में यह सेवा मिल रही है, लेकिन भविष्य में इसे अन्य जोनों और ट्रेनों में भी लागू किया जा सकता है।
यात्रियों और रेलवे दोनों को फायदा
पहले नियम यह था कि ट्रेन अपने शुरुआती स्टेशन से निकलने के बाद बीच के स्टेशनों से चढ़ने वाले यात्री टिकट नहीं ले सकते थे, भले ही सीट खाली हो। इससे न केवल यात्रियों को असुविधा होती थी, बल्कि रेलवे को भी खाली सीटों से नुकसान झेलना पड़ता था।
अब नए नियम से बीच के स्टेशनों से चढ़ने वाले यात्री भी ट्रेन के चलने से 15 मिनट पहले तक टिकट बुक कर सकेंगे। इससे सीटों का बेहतर उपयोग होगा और यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी।
टिकट की कीमत और कैंसिलेशन
15 मिनट पहले बुक की गई टिकट की कीमत सामान्य टिकट के बराबर होगी। यात्री चाहें तो टिकट कैंसिल भी कर सकते हैं, लेकिन रिफंड रेलवे की मौजूदा पॉलिसी के अनुसार मिलेगा। यह सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से उपलब्ध है।
देशभर में 144 वंदे भारत एक्सप्रेस
वर्तमान में देशभर में 144 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं, जो तेज गति और आधुनिक सुविधाओं के साथ प्रमुख शहरों को जोड़ती हैं। उम्मीद है कि आने वाले समय में यह नई टिकट सुविधा सभी वंदे भारत ट्रेनों में लागू की जाएगी।
ऐसे बुक करें 15 मिनट पहले टिकट
- IRCTC वेबसाइट या ऐप खोलें
- लॉग इन करें या नया अकाउंट बनाएं
- यात्रा की जानकारी भरें और वंदे भारत एक्सप्रेस चुनें
- सीट की उपलब्धता जांचें
- क्लास और बोर्डिंग स्टेशन चुनें
- पेमेंट करें और टिकट पाएं
यह कदम रेलवे के यात्रियों को ज्यादा लचीलापन देगा और यात्रा को और आसान बनाएगा, खासकर उन लोगों के लिए जो अंतिम समय पर सफर का फैसला करते हैं।