हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में अभिनेता राजकुमार राव ने फिल्म ‘श्रीकांत’ में अपने दमदार अभिनय के लिए क्रिटिक्स चॉइस बेस्ट एक्टर (मेल) का अवॉर्ड जीता। अहमदाबाद के ईकेए अरेना में आयोजित इस भव्य समारोह की मेजबानी शाहरुख खान, करण जौहर और मनीष पॉल ने की।
अवॉर्ड लेते वक्त राजकुमार राव ने शाहरुख खान की तारीफ करते हुए उन्हें “जादुई” बताया। उन्होंने कहा कि शाहरुख जैसे दिग्गज से सराहना मिलना किसी जादू से कम नहीं। राजकुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “‘श्रीकांत’ के लिए क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीतना मेरे लिए गर्व का पल है। जब शाहरुख खान मेरे काम की तारीफ करते हैं, तो यह अनुभव जादुई हो जाता है।”
राजकुमार ने अपनी पत्नी पत्रलेखा का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने श्रीकांत बोल्ला का आभार जताया, जिनकी प्रेरक जिंदगी पर यह फिल्म आधारित है।
फिल्म ‘श्रीकांत’ में राजकुमार राव ने दृष्टिबाधित उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला, जो बोलैंट इंडस्ट्रीज के संस्थापक हैं, की भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है, जिसमें ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर ने अहम भूमिकाएँ निभाईं।
इस अवॉर्ड नाइट में किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ का जलवा छाया रहा। इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक सहित 13 पुरस्कार जीते। वहीं, अभिनय की मुख्य श्रेणी में अभिषेक बच्चन (आई वांट टू टॉक) और कार्तिक आर्यन (चंदू चैंपियन) ने संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड हासिल किया, जबकि आलिया भट्ट को ‘जिग्रा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब मिला।













