हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 16 अप्रैल: 2025,
गोंडा। गोंडा जिले के टाउन हॉल सभागार में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा आज डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी एवं राज्यसभा सांसद बृजलाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
संविधान ने दिलाए अधिकार: सांसद बृजलाल
मुख्य अतिथि बृजलाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान ने अनुसूचित जाति के लोगों को उनके अधिकार दिलाए हैं, और यदि संविधान न होता तो वे अधिकार भी नहीं मिलते। उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए सभी को उनके विचारों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
मुर्शिदाबाद दंगे पर सांसद बृजलाल का बड़ा बयान
मीडिया से बात करते हुए सांसद बृजलाल ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हो रहे दंगों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि, “हम वहां गए थे, संदेशखाली भी गए थे। लोगों ने बताया कि जैसे ही हम वहां आते हैं, वैसे ही हमें गरम-गरम काट दिया जाता है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी मुसलमानों की घुसपैठ के चलते डेमोग्राफी बदल गई है और अब वहां आधार, राशन कार्ड, पैन कार्ड तक आसानी से बन रहे हैं।
ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप, तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप
सांसद बृजलाल ने ममता बनर्जी पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा, “अगर हमने समय रहते सुधार नहीं किया तो हिंदुओं की स्थिति वही हो जाएगी जो बांग्लादेश में हुई थी।”
उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए टीएमसी तुष्टीकरण की राजनीति के जरिए सत्ता में बने रहना चाहती है। उन्होंने दावा किया कि वहां के हिंदू नागरिक अब दोयम दर्जे के हो गए हैं।
सांसद बृजलाल का खुलासा: धमकी से चुनाव जीतती है टीएमसी
राज्यसभा सांसद ने दावा किया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने के लिए अंधविश्वास और मानसिक डर का सहारा लिया जाता है। उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी जानती हैं कि कौन भाजपा का कार्यकर्ता है। उसके घर के बाहर रात में सफेद साड़ी, नारियल और मिठाई रख दी जाती है। यह एक संकेत होता है कि अगर टीएमसी को वोट नहीं दोगे, तो विधवा हो जाओगे।”
पुलिस और आतंकी संगठनों पर भी लगाए आरोप
बृजलाल ने पश्चिम बंगाल की पुलिस को लेकर कहा कि, “वहां की पुलिस संविधान की नहीं, टीएमसी की विंग बन गई है। वे भी दंगों में साथ दे रहे हैं।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ममता सरकार ने जेएमबी और हूजी जैसे आतंकी संगठनों को बुलाया है, जो दंगों में शामिल हैं।
सपा और कांग्रेस नेताओं पर भी साधा निशाना
बृजलाल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री बनते ही उन्होंने 14 आतंकवादियों के मुकदमों की चार्जशीट वापस ली थी।”
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के “सरकार आने पर कानून का इलाज कर देंगे” वाले बयान पर पलटवार करते हुए बृजलाल ने कहा, “यह भारत का कानून है, कोई मुंगेरीलाल का सपना नहीं।”