1. प्रो. जकी अनवर सिद्दीकी बने एनएएएस के फेलो
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रख्यात पादप रोग विशेषज्ञ प्रो. जकी अनवर सिद्दीकी को नेशनल एकेडमी ऑफ एग्रिकल्चरल साइंसेज (एनएएएस) का फेलो चुना गया है। पौध-परजीवी निमेटोड और फफूंद पर उनके शोध को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। प्रो. सिद्दीकी ने 167 से अधिक शोध-पत्र प्रकाशित किए हैं और कई राष्ट्रीय परियोजनाओं का नेतृत्व किया है। उनका चयन कृषि अनुसंधान और जैविक नियंत्रण विधियों में एएमयू के योगदान को दर्शाता है।
2. जेएनएमसी में 14वां अंतरराष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस मनाया गया
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जेएन मेडिकल कॉलेज में 14वां अंतरराष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस नवाचार और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में डीन प्रो. मोहम्मद खालिद और प्राचार्य प्रो. एस. अमजद अली रिजवी ने आधुनिक चिकित्सा में रेडियोलॉजी की भूमिका पर प्रकाश डाला। विभागाध्यक्ष प्रो. मेहताब अहमद ने टीम भावना की सराहना की। हास्य नाटक और खेलों ने समारोह में मनोरंजन का माहौल बनाया।
3. प्रो. शाह मोहम्मद अब्बास वसीम एनएएमएस के आजीवन सदस्य बने
जेएन मेडिकल कॉलेज के फिजियोलॉजी विभाग के डॉ. शाह मोहम्मद अब्बास वसीम को नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज (इंडिया) का आजीवन सदस्य चुना गया है। उन्हें यह सम्मान पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ में हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष की उपस्थिति में प्रदान किया गया। एएमयू प्रशासन ने इस उपलब्धि को विश्वविद्यालय के शोध और अकादमिक उत्कृष्टता के लिए गर्व का क्षण बताया।
4. म्यूजियोलॉजी विभाग के शिक्षकों ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया
एएमयू के म्यूजियोलॉजी विभाग के शिक्षकों ने भोपाल में आयोजित संग्रहालय संघ भारत के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया। डॉ. दानिश महमूद और डॉ. अमीजा जर्रिन ने सांस्कृतिक विरासत पर शोध प्रस्तुत किए। डॉ. महमूद दूसरी बार म्यूजियम एसोसिएशन ऑफ इंडिया की कार्यकारिणी समिति के सदस्य निर्वाचित हुए। सम्मेलन में संग्रहालयों में सामुदायिक पहचान के प्रदर्शन पर वैश्विक दृष्टिकोण साझा किया गया।
5. पॉलिटेक्निक में स्पार्क क्लब का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित
एएमयू के विश्वविद्यालय पॉलिटेक्निक में एसपीएआरके क्लब का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. मोहम्मद मुजम्मिल ने विद्यार्थियों को नवाचार और टीमवर्क के महत्व पर प्रेरित किया। प्रिंसिपल प्रो. मुजीब अहमद अंसारी ने अनुसंधान-आधारित शिक्षण को प्रोत्साहित करने की बात कही। कार्यक्रम में डॉ. मंसूर आलम सिद्दीकी ने प्रेरक व्याख्यान दिया और क्लब की गतिविधियों का विस्तृत परिचय प्रस्तुत किया गया।
6. एसटीएस स्कूल के विद्यार्थियों ने सीरत-उन-नबी समारोह में सफलता पाई
एएमयू के एसटीएस स्कूल (मिंटो सर्कल) के विद्यार्थियों ने लखनऊ में आयोजित सीरत-उन-नबी समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। नूरुल मदर ने नातख्वानी में, फैजान अय्यूबी ने उर्दू भाषण में प्रथम स्थान और अबूजर ने अंग्रेजी भाषण में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रिंसिपल फैसल नफीस ने कहा कि ये उपलब्धियाँ विद्यार्थियों की मेहनत और विद्यालय के मूल्यों का प्रतीक हैं।
7. जेएन मेडिकल कॉलेज में 26 नवम्बर को पेसमेकर जांच शिविर
एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजी विभाग द्वारा 26 नवम्बर को निःशुल्क पेसमेकर जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। विभागाध्यक्ष प्रो. आसिफ हसन ने बताया कि सभी प्रकार के पेसमेकर वाले मरीज अपने उपकरणों की जांच करवा सकते हैं। जांच कार्डियोलॉजी ओपीडी संख्या 14 में सुबह 9 बजे से की जाएगी। रोगियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने दस्तावेज साथ लाएं।
8. प्रो. एम. जे. वारसी ने जादवपुर विश्वविद्यालय में दिया अध्यक्षीय भाषण
एएमयू के भाषाविज्ञान विभाग के प्रो. एम. जे. वारसी ने जादवपुर विश्वविद्यालय में आयोजित आईसीओएलएसआई-47 सम्मेलन में अध्यक्षीय भाषण दिया। उन्होंने भाषाओं को सांस्कृतिक धरोहर बताते हुए लुप्तप्राय भाषाओं के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। प्रो. वारसी ने “भाषाई मानवतावाद” की अवधारणा प्रस्तुत की और भाषाविज्ञान को सामाजिक समावेशन का साधन बताया।
9. डॉ. मोहम्मद जहांगीर सब्बीर खान एसएस हाल नॉर्थ के प्रोवोस्ट नियुक्त
एएमयू के सांख्यिकी एवं परिचालन अनुसंधान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मोहम्मद जहांगीर सब्बीर खान को सर सैयद हॉल नॉर्थ का प्रोवोस्ट नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल दो वर्ष या अगले आदेश तक रहेगा। विश्वविद्यालय समुदाय ने उनके चयन पर बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में छात्र कल्याण और प्रशासनिक दक्षता में नई ऊर्जा आएगी।















