• Home
  • अलीगढ
  • डायबिटीज मरीजों के लिए राहत की खबर: अब 70% सस्ती हुई इंफा-25 दवा
Image

डायबिटीज मरीजों के लिए राहत की खबर: अब 70% सस्ती हुई इंफा-25 दवा

अलीगढ़,

टाइप-2 डायबिटीज से पीड़ित लाखों मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। इंफा-25 सॉल्ट आधारित एक महत्वपूर्ण दवा, जिसकी कीमत अब तक 650 से 700 रुपये प्रति दस गोलियों की स्ट्रिप होती थी, अब 70 प्रतिशत तक सस्ती हो गई है। इसका प्रमुख कारण यह है कि इस दवा का पेटेंट हाल ही में समाप्त हो गया है।

अब तक इस दवा का निर्माण एक प्रमुख फार्मास्युटिकल कंपनी के पास सीमित था, जिसने इसके पेटेंट के चलते बाजार में एकाधिकार बनाए रखा था। इसके चलते लंबे समय तक इस दवा का सेवन करने वाले मरीजों को भारी आर्थिक बोझ उठाना पड़ता था। लेकिन पेटेंट समाप्त होते ही अन्य फार्मा कंपनियों को भी इस दवा के निर्माण की अनुमति मिल गई है।

कीमत में भारी गिरावट, मरीजों को मिलेगी राहत

अलीगढ़ केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह टिल्लू ने बताया कि पेटेंट समाप्त होने के बाद बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है, जिससे इस दवा की कीमत में भारी गिरावट आई है। अब वही दस गोलियों की स्ट्रिप 150 से 180 रुपये के बीच उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि, “डायबिटीज के मरीजों को अब यह दवा काफी सस्ती मिलेगी, जिससे उन्हें इलाज के खर्च से काफी राहत मिलेगी।”

इलाज की निरंतरता बढ़ेगी, असर भी बेहतर होगा

चिकित्सकों का मानना है कि दवा की कीमत कम होने से मरीज अब नियमित रूप से दवा ले सकेंगे। पहले उच्च कीमत के कारण कई मरीज इलाज अधूरा छोड़ देते थे या दवा लेना कम कर देते थे, जिससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ता था। लेकिन अब किफायती दवा उपलब्ध होने से उपचार की निरंतरता बनी रहेगी और बीमारी पर बेहतर नियंत्रण पाया जा सकेगा।

विशेषज्ञों के अनुसार, पेटेंट खत्म होने के बाद बाजार में समान गुणवत्ता की दवाएं उपलब्ध हो जाती हैं, जिससे मरीजों को ज्यादा विकल्प और बेहतर पहुंच मिलती है। यह बदलाव न केवल आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि स्वास्थ्य सेवा की पहुंच बढ़ाने में भी मददगार साबित होगा।

Releated Posts

पर्यावरण की रक्षा के लिए जैन समाज ने चलाया वृक्षारोपण अभियान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 14 जुलाई 2025 अलीगढ़। गंगेरवाल जैन सभा एवं जैन समाज सेवा समिति के तत्वावधान में…

ByByHindustan Mirror NewsJul 14, 2025

जट्टारी में गर्ल्स कबड्डी लीग का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 14 जुलाई 2025 जट्टारी (अलीगढ़)। कस्बे के कजरार रोड स्थित मैदान पर रविवार शाम तृतीय…

ByByHindustan Mirror NewsJul 14, 2025

कांग्रेस :ब्रज सम्मेलन की तैयारियां हुईं तेज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 14 जुलाई 2025 अलीगढ़, 14 जुलाई – जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण…

ByByHindustan Mirror NewsJul 14, 2025

अलीगढ़:चंडौस में मवेशियों से लदे दो ट्रक पकड़े गए, 14 पशुओं की मौत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 14 जुलाई 2025 चंडौस। अलीगढ़ रविवार को चंडौस कस्बा स्थित गौमत तिराहे के पास हिंदूवादी…

ByByHindustan Mirror NewsJul 14, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top