- हिन्दुस्तान मिरर न्यूज, 27 जून 2025
अलीगढ़ मंडल के आयुक्त ने क्षेत्रीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में निर्माण परियोजनाओं की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। बैठक में अलीगढ़, एटा, हाथरस और कासगंज जिलों के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
अलीगढ़ में कई प्रमुख सड़कों के निर्माण में देरी, विद्युत लाइनों की मरम्मत में लापरवाही, और स्वच्छता मिशन के क्रियान्वयन में सुस्ती को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई गई। खासकर ताजिया जुलूस से पूर्व बिजली के तारों की मरम्मत और साफ-सफाई के निर्देश दिए गए।
कमिश्नर ने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को हिदायत दी कि गुणवत्ता से समझौता न किया जाए। साथ ही, उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी अपील की कि वे स्थानीय समस्याओं की नियमित निगरानी करें।
यह समीक्षा बैठक यह संकेत देती है कि शासन-प्रशासन विकास योजनाओं को लेकर सतर्क तो है, लेकिन जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन में अब भी गति लाने की आवश्यकता है। यदि विभागीय कार्यों की निगरानी और जवाबदेही मजबूत की जाए तो योजनाओं का लाभ वास्तव में आम जनता तक पहुँच सकता है।