• Home
  • अलीगढ
  • सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
Image

सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025,

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की

अलीगढ़, 17 अप्रैल 2025: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जिले में संचालित विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह, सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी, डीडीओ आलोक आर्य सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

समयबद्ध डेटा अपडेट की आवश्यकता पर बल

जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर दर्ज किए जाने वाले समस्त आंकड़ों को समयबद्ध व सटीक रूप में अपडेट किया जाए, जिससे शासन स्तर पर जिले की वास्तविक प्रगति का मूल्यांकन बेहतर तरीके से हो सके।

विकास कार्यों में शिथिलता नहीं होगी बर्दाश्त

श्री रंजन ने स्पष्ट किया कि विकास योजनाओं की प्रगति में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास, जल आपूर्ति, सड़क निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी प्रमुख योजनाओं की विभागवार समीक्षा की।

जनसहभागिता एवं नवाचार की दिशा में कार्य करें अधिकारी

डीएम ने अधिकारियों से कहा कि वे केवल रूटीन कार्यों तक सीमित न रहें, बल्कि जनसहभागिता के साथ कार्य करते हुए विभागीय नवाचार को भी अपनाएं। उन्होंने नए लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु पहले से कार्यक्षमता आधारित कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री आवास योजना और जल आपूर्ति पर विशेष निर्देश

  • सभी बीडीओ को मुख्यमंत्री आवास योजना में कार्यों को मासांत तक पूर्ण करने का निर्देश।
  • अधिशासी अभियंता, जल निगम को हर घर जल संयोजन कार्य की त्वरित मॉनिटरिंग कर कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा गया।

निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा और लक्ष्य निर्धारण

  • आरएमपीएसयू की निर्माणाधीन परियोजनाओं के अवशेष कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश।
  • क्रिटिकल केयर यूनिट की निधि का सदुपयोग हो चुका है, शेष धनराशि के लिए पत्र भेजने का निर्देश।
  • स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत मल्टीलेवल कार पार्किंग, जल निकासी आदि कार्यों को बरसात से पहले पूर्ण करने के निर्देश।
  • आवासीय आश्रम पद्धति विद्यालय का निर्माण कार्य 31 अगस्त 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य तय।

परियोजनाओं की प्रगति पर रिपोर्ट कार्ड जारी

सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित आंकड़ों के अनुसार:

  • 63 परियोजनाएं A+ श्रेणी में
  • 2 परियोजनाएं B श्रेणी,
  • 4 परियोजनाएं C श्रेणी,
  • 1 परियोजना D श्रेणी,
  • 2 परियोजनाएं E श्रेणी में दर्ज हुईं।

जिले को प्रदेश में 55वाँ स्थान प्राप्त हुआ।

उपस्थित अधिकारीगण

बैठक में निम्न प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे:

  • मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह
  • डीडीओ आलोक आर्य
  • सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी
  • जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी चंद्रभान चौधरी
  • डीआईओएस डॉ. सर्वदानन्द
  • साथ ही नगर निगम, पंचायतीराज, पशुपालन, सिंचाई, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, प्रोबेशन आदि विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

Releated Posts

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ (AMUTA) चुनाव: अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला, 23 अप्रैल को होगा मतदान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, अलीगढ़ – अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) शिक्षक संघ (अमुटा) के आगामी चुनाव…

नेशनल हेराल्ड केस: कानपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुकदमा, प्रदर्शन से गरमाया राजनीतिक माहौल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, कानपुर नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों…

सम्पूर्ण समाधान दिवस: जिलाधिकारी 19 अप्रैल को तहसील इगलास में करेंगे जन समस्याओं का निस्तारण

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, अलीगढ़, 17 अप्रैल 2025:जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन 19 अप्रैल, शनिवार को तहसील…

सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के लिए खुशखबरी: तकनीकी उन्नयन पर मिलेगा अनुदान, एमएसएमई इकाइयां करें आवेदन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, अलीगढ़, 17 अप्रैल 2025:प्रदेश सरकार द्वारा सूक्ष्म एवं लघु औद्योगिक इकाइयों को…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *