हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 28 अक्टूबर 2025 : जिलाधिकारी संजय रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में 29 अक्टूबर को दो महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन किया जाएगा। पहली बैठक जिला सड़क सुरक्षा समिति की होगी, जो दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस बैठक में जिले में सड़क सुरक्षा से संबंधित बिंदुओं, दुर्घटना नियंत्रण उपायों और चल रहे कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अद्यतन सूचनाओं के साथ समय पर बैठक में उपस्थित रहें।
दूसरी बैठक संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की समीक्षा हेतु शाम 5:15 बजे आयोजित होगी। इसमें अक्टूबर माह के दौरान संचालित अभियान की प्रगति, विभागीय समन्वय और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय भागीदारी का निर्देश दिया है।
















