• Home
  • नई दिल्ली
  • ऑपरेशन सिंदूर पर बयानबाजी तेज़, अलका लांबा ने की संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग
Image

ऑपरेशन सिंदूर पर बयानबाजी तेज़, अलका लांबा ने की संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 8 मई : 2025,

नई दिल्ली।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर देश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस मुद्दे पर अब विपक्ष भी केंद्र सरकार से सीधा सवाल कर रहा है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान के झूठे दावों पर जवाब देने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। उन्होंने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब पाकिस्तान में इस ऑपरेशन को लेकर सियासी भूचाल मचा हुआ है और वहां की सरकार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर झूठे प्रचार में जुटी है।

सोशल मीडिया पर उठाई विशेष सत्र की मांग

अलका लांबा ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से पोस्ट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा,

“पाकिस्तान का प्रधानमंत्री संसद का सत्र बुलाकर झूठे दावे पेश कर अपनी पीठ थपथपा रहा है, अपने देश के लोगों के साथ पूरी दुनिया को गुमराह कर रहा है। फिर क्या ऐसे में विपक्ष की मांग को मानते हुए मोदी सरकार को दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाकर पाकिस्तान के दावों की पोल नहीं खोलनी चाहिए? और पीएम मोदी को देश की 140 करोड़ की जनता को विश्वास में लेते हुए हमारी भारतीय सेना का मनोबल एक साथ मिलकर नहीं बढ़ाना चाहिए?”

मोदी सरकार को किया आगाह

उन्होंने आगे लिखा कि सरकार को इस विषय पर चुप नहीं बैठना चाहिए। उनका कहना है कि पाकिस्तान के झूठे दावों को उजागर करने और देशवासियों को भरोसे में लेने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाना आवश्यक है।

“दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए। मोदी सरकार को इससे बचने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।” – अलका लांबा

पाकिस्तान में भी सवालों के घेरे में शहबाज शरीफ

गौरतलब है कि भारत द्वारा सफलतापूर्वक अंजाम दिए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान की सरकार और सैन्य नेतृत्व पर कई सवाल उठ रहे हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल ही में संसद में बयान दिया, लेकिन वह खुद अपने ही देश में कटघरे में हैं। वहां की जनता, मीडिया और विपक्ष, सभी शहबाज सरकार से पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं।

क्या है ‘ऑपरेशन सिंदूर’?

हालांकि भारतीय सेना ने आधिकारिक तौर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पूरी जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन यह माना जा रहा है कि यह ऑपरेशन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों के खिलाफ बड़ी सैन्य कार्रवाई थी। इस ऑपरेशन के बाद भारत में जनभावनाएं राष्ट्रवाद और सेना के समर्थन में और प्रबल हो गई हैं।

Releated Posts

दिल्ली: लाजपत नगर दोहरी हत्या कांड: घरेलू सहायक ने डांटने पर की मां-बेटे की नृशंस हत्या

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 03 जुलाई 2025 नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में बुधवार देर…

प्रधानमंत्री मोदी को घाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान,राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने यह सम्मान प्रदान किया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 03 जुलाई 2025 अक्करा/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना ने…

बीजेपी ने 9 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में किए नए प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025 नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने संगठनात्मक फेरबदल की प्रक्रिया…

संसद सुरक्षा सेंधमारी: नीलम आजाद और महेश कुमावत को हाई कोर्ट से जमानत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025 नई दिल्ली – दिल्ली हाई कोर्ट ने संसद सुरक्षा सेंधमारी मामले…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top