• Home
  • Delhi
  • रोहित शर्मा और विराट कोहली कहीं नहीं जा रहे… खेलेंगे वर्ल्ड कप

रोहित शर्मा और विराट कोहली कहीं नहीं जा रहे… खेलेंगे वर्ल्ड कप

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बीसीसीआई की बड़ी सफाई

भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं। टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद अब दोनों खिलाड़ी सिर्फ वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्हें भविष्य में टीम इंडिया में जगह मिलेगी या नहीं, खासकर 2027 वर्ल्ड कप को लेकर।

राजीव शुक्ला ने दी फैंस को बड़ी राहत

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने साफ कहा है कि फैंस को दोनों खिलाड़ियों की विदाई को लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि कोहली और रोहित अभी भी फिट हैं और शानदार खेल दिखा रहे हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बोर्ड किसी खिलाड़ी को रिटायर होने के लिए मजबूर नहीं करता, यह निर्णय खिलाड़ी खुद ही लेते हैं।

विदाई मैच को लेकर स्थिति

एक इंटरव्यू में जब शुक्ला से पूछा गया कि क्या कोहली और रोहित को सचिन तेंदुलकर की तरह विदाई मैच मिलेगा, तो उन्होंने कहा कि इस पर अभी बात करना सही नहीं है। शुक्ला ने कहा, “वे अभी रिटायर नहीं हुए हैं। जब सही समय आएगा, तब विदाई समारोह पर विचार किया जाएगा।”

बीसीसीआई की स्पष्ट नीति

राजीव शुक्ला ने बताया कि बीसीसीआई की नीति बिल्कुल स्पष्ट है—किसी खिलाड़ी पर रिटायरमेंट का दबाव नहीं बनाया जाता। खिलाड़ी खुद अपने फैसले लेते हैं और बोर्ड उसका सम्मान करता है। उन्होंने फैंस से अपील की कि रोहित और कोहली के भविष्य को लेकर ज्यादा चिंता न करें, क्योंकि दोनों वनडे टीम का हिस्सा हैं और बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

दोनों खिलाड़ी अभी भी दमदार

शुक्ला ने कहा कि विराट कोहली बेहद फिट हैं और रोहित शर्मा लगातार शानदार खेल रहे हैं। उन्होंने फैंस को आश्वस्त किया कि दोनों खिलाड़ी अभी भी भारतीय क्रिकेट के लिए अहम हैं। गौरतलब है कि 2024 में वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कोहली और रोहित ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद इस साल मई में दोनों ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कहा। फिलहाल दोनों वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए उपलब्ध हैं और चयनकर्ताओं के भरोसे पर खरे उतर रहे हैं।

Releated Posts

दिल्ली से हेलीकॉप्टर सेवा: अब 6 घंटे में खाटू श्याम और सालासर बालाजी के दर्शन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली: राजस्थान के प्रमुख धार्मिक स्थलों खाटू श्याम जी और सालासर बालाजी के भक्तों…

ByByHindustan Mirror NewsAug 24, 2025

जेलेंस्की जल्द करेंगे भारत दौरा, शांति प्रयासों में दिख रही उम्मीद

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को रोकने के प्रयासों में अब…

ByByHindustan Mirror NewsAug 24, 2025

डिजिटल रेप: समझें अपराध का यह रूप और इसकी सजा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारत में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार चिंता का विषय बने हुए हैं। बलात्कार और…

ByByHindustan Mirror NewsAug 24, 2025

साल के अंत तक आएगा पहला मेड-इन-इंडिया चिप, 6G और EV पर फोकस : पीएम मोदी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम में भारत की तकनीकी प्रगति को…

ByByHindustan Mirror NewsAug 24, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top