• Home
  • अलीगढ
  • जिले भर में धूमधाम से मनाई जाएगी सरदार पटेल की 150वीं जयंती
Image

जिले भर में धूमधाम से मनाई जाएगी सरदार पटेल की 150वीं जयंती

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़, 24 अक्टूबर 2025

31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक होंगी पदयात्राएं, प्रभारी मंत्री ने दी विस्तृत जानकारी
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिलें तथा जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने कश्मीर, हैदराबाद समेत 530 रियासतों का एकीकरण कर आज के भारत की नींव रखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 3400 करोड़ रुपये की लागत से विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का निर्माण कराकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है।

प्रेस वार्ता को मुख्य अतिथि के रूप में पधारे कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण जी ने संबोधित किया ।
इस प्रेस वार्ता में जिला प्रभारी मानवेन्द्र लोधी जी की विशेष उपस्थिति रही।

मंत्री ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा 6 अक्टूबर को Sardar@150 Unity March का शुभारंभ किया गया। यह पहल भारत सरकार और MY Bharat की संयुक्त योजना है, जिसका उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को प्रबल करना है।

अभियान के तहत 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक जिलास्तर पर 8 से 10 किलोमीटर की तीन दिवसीय पदयात्राएं होंगी। इसके पूर्व विद्यालयों और महाविद्यालयों में निबंध, वाद-विवाद, संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक, स्वदेशी मेला तथा नशामुक्त भारत शपथ जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे। पदयात्राओं के दौरान योग शिविर, स्वच्छता अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और श्रद्धांजलि समारोह भी होंगे।

मंत्री चौधरी ने बताया कि 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक सरदार पटेल के जन्मस्थान करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया तक 152 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय पदयात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे MY Bharat Portal (https://mybharat.gov.in/pages/unitymarch) पर पंजीकरण कर इस ऐतिहासिक अभियान में भाग लें और राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह, विधायक सुरेंद्र दिलेर, राजकुमार सहयोगी, मुक्ता संजीव राजा, अनिल पाराशर, ठा. रवेंद्र पाल सिंह, एमएलसी चौ. ऋषिपाल सिंह, जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष इंजी. राजीव शर्मा, ब्लॉक प्रमुख अरुण फौजी, पूजा दिवाकर ,जिला महामंत्री शिवनारायण शर्मा, अभियान के सह-संयोजक अवध सिंह बघेल ने पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया। सह संयोजक आशीष गौड, अभियान लोकसभा संयोजक गौरव शर्मा,अनेकपाल सिंह, राकेश सिंह, हरीशंकर गौड, पीयूष दत्त शर्मा, सुरेश सिंह, सहित कई जनप्रतिनिधि व पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी जितेंद्र गोविल और अभियान के सह-संयोजक अवध सिंह बघेल ने पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया

Releated Posts

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, कैंपस में दहशत

बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने की वारदात, इलाज के दौरान JN मेडिकल कॉलेज में मौत अलीगढ़।हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:…

ByByHindustan Mirror NewsDec 25, 2025

बारहसैनी कॉलेज सोसाइटी चुनाव सम्पन्न,कहीं दीप जले कहीं दिल !

कोषाध्यक्ष पद पर 13 वोट से जीत, रिकाउंटिंग की मांग अलीगढ़ | हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बारहसैनी कॉलेज सोसाइटी…

ByByHindustan Mirror NewsDec 23, 2025

जिला उद्योग बंधु बैठक में उद्यमी हित सर्वोपरि, बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने पर प्रशासन सख्त

अलीगढ़, 22 दिसंबर 2025 :जिले में औद्योगिक विकास को गति देने और उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

अलीगढ़ में निवेश को नई रफ्तार: 11 हजार करोड़ के लक्ष्य की ओर जिला प्रशासन, जीबीसी 5.0 को लेकर समीक्षा बैठक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: कलेक्ट्रेट सभागार में हुई अहम बैठक, निवेश प्रस्तावों की प्रगति पर मंथन अलीगढ़, 22 दिसंबर…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top