हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़ 25 अक्टूबर 2025 : आगामी छठ महापर्व को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सुचारू आयोजन सुनिश्चित करने के लिए “सुरक्षा हमारी ज़िम्मेदारी: सुरक्षित छठ-सुखद छठ” थीम के तहत विस्तृत सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है। प्रभारी अधिकारी आपदा ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे केवल प्रशासन द्वारा निर्धारित और सुरक्षित घाटों पर ही पूजा करें। उन्होंने कहा कि घाटों पर उतरते समय पानी की गहराई और फिसलन का विशेष ध्यान रखें तथा अपने बच्चों और बुजुर्गों को अकेला न छोड़ें।
एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि नशे की हालत, थकान या अंधेरे में पानी में न उतरें, अनधिकृत घाटों पर पूजा न करें, धक्का-मुक्की, सेल्फी या शोरगुल से बचें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत 112 या स्थानीय नियंत्रण कक्ष को सूचना दें। भीड़ प्रबंधन के तहत घाटों पर प्रवेश और निकास मार्ग अलग-अलग रखने, पर्याप्त रोशनी, बैरिकेडिंग, रस्सी और गोताखोर दल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस, होमगार्ड और स्वयंसेवक दल को निरंतर निगरानी में लगाया जाएगा। चिकित्सा दल, एम्बुलेंस और फायर सर्विस को तत्पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। लाउडस्पीकर के माध्यम से श्रद्धालुओं को दिशा-निर्देश और जनसंदेश प्रसारित किए जाएंगे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि घाटों पर आतिशबाज़ी, अस्थायी स्टॉल या किसी भी बाधा उत्पन्न करने वाले आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी।
















