हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 20 अप्रैल: 2025,
यूपी सरकार का बड़ा कदम: सुरक्षा को और सशक्त बनाने की दिशा में पहल
उत्तर प्रदेश सरकार राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए विशेष सुरक्षा बल (UPSSF) के नए अत्याधुनिक परिसरों के निर्माण की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। प्रयागराज, मथुरा और बदायूं में प्रस्तावित इन परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 572 करोड़ रुपये आंकी गई है।
प्रयागराज में 198 करोड़ की लागत से बन रहा परिसर
प्रयागराज के अरैल क्षेत्र में यूपीएसएसएफ की तीसरी वाहिनी के लिए 42.03 एकड़ भूमि पर परिसर का निर्माण प्रस्तावित है। इस पर कुल 198 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
मथुरा में चौथी वाहिनी के लिए 197 करोड़ की परियोजना
मथुरा के बढ़ौता गांव में 40.03 एकड़ भूमि पर चौथी वाहिनी के लिए 197 करोड़ की लागत से परिसर तैयार किया जाएगा।
इन दोनों परियोजनाओं को ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) मोड पर 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
बदायूं में महिला पीएसी वाहिनी के लिए निर्माण कार्य तेज
बदायूं के सैजनी में महिला पीएसी वाहिनी के लिए परिसर का निर्माण कार्य तेज़ किया जा रहा है। इस पर 177.30 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह परियोजना एक वर्ष में पूर्ण करने का लक्ष्य है। परिसर लगभग 1.19 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला होगा जिसमें 12 मंजिला भवनों के साथ अन्य आवासीय व अनावासीय भवन शामिल होंगे।
फैसिलिटीज और तकनीकी विकास
इन परिसरों में निम्नलिखित अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी:
- आवासीय व अनावासीय खंड
- एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट)
- हरित क्षेत्र
- क्रीड़ा स्थल
- बैरक
- मास्टर प्लान, 3डी व्यू, एनिमेटेड वॉक-थ्रू
- सॉयल टेस्टिंग सहित तकनीकी रिपोर्ट
भविष्य की जरूरतों के अनुसार इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार
परियोजनाओं की योजना इस प्रकार बनाई गई है कि वे भविष्य की आवश्यकताओं को भी पूरा कर सकें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि सुरक्षा बलों को ऐसे संसाधन उपलब्ध कराए जाएं, जिससे वे कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बना सकें।