हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 8 मई : 2025,
अलीगढ़, 8 मई: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 की तैयारियों के तहत अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा विभाग द्वारा ‘योग के चिकित्सकीय लाभ’ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विभागीय संगोष्ठी कक्ष में हुआ, जिसमें चिकित्सा विभाग के प्रमुख प्रो. ख्वाजा सैफुल्लाह ज़फ़र ने योग के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए उद्घाटन भाषण दिया।
संगोष्ठी में डॉ. लुबना ज़फ़र, डॉ. सैफ कैसर, डॉ. सिद्धार्थ गुप्ता और वरिष्ठ रेज़िडेंट डॉ. शारिक अयाज़ ने योग के विभिन्न चिकित्सकीय लाभों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके अतिरिक्त, डॉ. देवड़ा अम्बालाल ने ऑडियो-विजुअल माध्यमों के जरिए सूर्य नमस्कार के विभिन्न चरणों को समझाया और शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी प्रमुख योगासनों का प्रदर्शन किया।
एएमयू के अब्दुल्ला स्कूल में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें योग प्रदर्शन, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता और “हमारे जीवन में योग का महत्व” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता शामिल थीं। पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 3ए के अब्दुल आहद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सादिया फ़ातिमा (कक्षा 3ए) और इनाया अंसारी (कक्षा 5ए) क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही।
इन सभी गतिविधियों का समापन एक विशेष स्कूल असेम्बली में हुआ, जिसमें छात्रों ने अंग्रेज़ी, हिंदी और उर्दू भाषाओं में योग के महत्व पर भाषण प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम का आयोजन स्कूल अधीक्षिका उमरा ज़हीर के मार्गदर्शन, शारीरिक शिक्षा शिक्षक अज़ीम हमीद की देखरेख और अर्शिया आफ़ताब तथा सहेबा असीम के सहयोग से किया गया।