हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अमेरिका के मनोनीत राजदूत सर्जियो गोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी को ‘‘एक महान और निजी मित्र’’ मानते हैं। उन्होंने इस मुलाकात को “अविश्वसनीय” बताया और कहा कि दोनों नेताओं ने रक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी समेत कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। गोर वर्तमान में प्रबंधन एवं संसाधन उप सचिव माइकल जे. रिगास के साथ छह दिवसीय भारत यात्रा पर हैं, जिसके दौरान वे वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों से भी मुलाकात कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोर से मुलाकात को लेकर कहा कि उन्हें विश्वास है कि अमेरिकी राजदूत के रूप में गोर की नियुक्ति भारत-अमेरिका की व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करेगी। उन्होंने कहा कि साझा प्राथमिकताओं पर हुई चर्चा से दोनों देशों के रिश्तों को नई दिशा मिलेगी। गोर ने भी इस बैठक को “बेहद सार्थक और प्रेरणादायक” बताया।
दिल्ली में हुई इस बैठक के दौरान गोर ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव विक्रम मिस्री से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक सहयोग, रक्षा साझेदारी, व्यापारिक संबंध और तकनीकी सहयोग आने वाले समय में और अधिक प्रगाढ़ होंगे।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सर्जियो गोर जनवरी में अपने परिचय पत्र राष्ट्रपति को प्रस्तुत करेंगे, जिसके बाद वे औपचारिक रूप से भारत में अमेरिका के राजदूत का पदभार संभालेंगे। गोर ने अमेरिकी सीनेट में कहा था कि “भारत दुनिया में अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक है और यह साझेदारी एशिया ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के भविष्य को आकार देगी।”













