• Home
  • शाहजहांपुर
  • शाहजहांपुर: करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत, गांव में पसरा मातम
Image

शाहजहांपुर: करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत, गांव में पसरा मातम

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ गुरुवार 5 जून 2025

शाहजहांपुर। जिले के कांट थाना क्षेत्र के बमरौली गांव में बृहस्पतिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया, जब खेत पर मूंगफली बीनने गए दो सगे भाइयों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई, जबकि मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है।

ग्रामीणों के अनुसार, बमरौली गांव निवासी धर्मवीर सिंह (35) रोज की तरह सुबह करीब पांच बजे खेत पर मूंगफली बीनने के लिए गए थे। करीब आधे घंटे बाद उनका छोटा भाई सत्यवीर सिंह (30) भी खेत पर पहुंचा। खेत में एक आम के पेड़ के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। आशंका है कि लाइन से पेड़ में करंट उतर आया, जिसकी चपेट में पहले धर्मवीर आया। भाई को छटपटाते देख सत्यवीर उसे बचाने दौड़ा, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया।

कुछ समय बाद खेत पहुंचे ग्रामीणों को जब दोनों भाई अचेत अवस्था में मिले तो उन्होंने तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजन दोनों को सीएचसी ले गए, जहां से उन्हें गंभीर स्थिति में राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

मॉर्चरी में पसरा मातम, हर आंख हुई नम

राजकीय मेडिकल कॉलेज की मॉर्चरी पर जब दोनों भाइयों के शव पहुंचे, तो परिजनों के साथ वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कांट थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

देवरानी-जेठानी की उजड़ी मांग, बच्चों पर टूटा दुखों का पहाड़

इस हादसे ने दो परिवारों को एक झटके में उजाड़ दिया। धर्मवीर की पत्नी रामसुखी और सत्यवीर की पत्नी प्रीति शव देखकर बेसुध हो गईं। महिलाओं ने उन्हें किसी तरह संभाला और सांत्वना दी। धर्मवीर के दो बच्चे हैं—हिमांशु (15) और नंदनी (10), जबकि सत्यवीर की तीन बेटियाँ—संध्या (7), महक (5) और गुन्नू (3) हैं। अब इन बच्चों की परवरिश की पूरी जिम्मेदारी रामसुखी और प्रीति पर आ गई है।

हरियाणा से आया था सत्यवीर, लौटने से पहले ही काल ने छीनी जिंदगी

परिजनों ने बताया कि धर्मवीर गांव में रहकर खेती करता था, जबकि सत्यवीर और उसका छोटा भाई करन हरियाणा के मानेसर में नौकरी करते थे। सत्यवीर दस दिन पहले ही गांव आया था और चार दिन बाद वापसी का प्लान था। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। जैसे ही हरियाणा में मौजूद करन को घटना की सूचना मिली, वह तुरंत गांव पहुंचा और भाइयों के शव देखकर फूट-फूटकर रो पड़ा।

Releated Posts

शाहजहांपुर: वकीलों ने IAS अधिकारी से करवाई उठक-बैठक, वीडियो वायरल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 29 जुलाई 2025 उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले की पुवायां तहसील में इन दिनों ईडब्ल्यूएस…

ByByHindustan Mirror NewsJul 29, 2025

शाहजहांपुर: बिना अनुमति सड़क खोदाई पर डीएम सख्त, संचार कंपनी पर एफआईआर,दो इंजीनियर निलंबित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 01 जुलाई 2025 शाहजहांपुर। शहर में बिना अनुमति और समन्वय के की जा रही…

शाहजहांपुर: जननायक एक्सप्रेस में बुजुर्ग यात्री की मौत, 186 किमी तक शव ट्रेन में करता रहा सफर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 01 जुलाई 2025 शाहजहांपुर। जननायक एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे एक बुजुर्ग यात्री…

शाहजहांपुर: हवाई चप्पल में गांव पहुंचे ADM, नहीं हुई पहचान; 6 सफाईकर्मी निलंबित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शनिवार 28 जून 2025 शाहजहांपुर — जिले में पंचायत राज व्यवस्था को दुरुस्त करने की…

ByByHindustan Mirror NewsJun 28, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top