हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 21अप्रैल: 2025,
गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी की संपत्ति जब्त, अब लोक कल्याण में होगी इस्तेमाल
संभल: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की माफियाओं और गैंगस्टरों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। संभल ज़िले में जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने दुबई में बैठकर आपराधिक गतिविधियां संचालित कर रहे शारिक साठा की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली है। जब्त की गई संपत्ति की बाजार कीमत करीब 2 करोड़ 31 लाख रुपये बताई जा रही है। यह संपत्ति शारिक की पत्नी के नाम पर थी और थाना नखासा क्षेत्र के तुर्तिपुर इल्हा गांव में स्थित है।
गैंगस्टर एक्ट में साल 2009 से वांछित था शारिक साठा
शारिक साठा को वर्ष 2009 में गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित घोषित किया गया था। उस पर हिंसा भड़काने, वाहन चोरी के संगठित गिरोह चलाने सहित कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार शारिक दुबई से ही अपने नेटवर्क के जरिए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वाहन चोरी और हिंसा फैलाने की साजिश रचता था।
संपत्ति को किया जाएगा लोक कल्याण में इस्तेमाल
जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि जब्त की गई संपत्ति को अब जनहित और लोक कल्याण के कार्यों में इस्तेमाल किया जाएगा। यह कार्रवाई यह दिखाती है कि अब अपराध से अर्जित संपत्तियां सरकार के अधीन लाई जाएंगी और समाज के हित में उपयोग होंगी।
तहसील और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
इस कार्रवाई को संभल तहसील प्रशासन और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने मिलकर अंजाम दिया। टीम ने शारिक की संपत्ति पर कब्जा लेकर उसे विधिवत रूप से सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
शारिक पर पहले भी कई संगीन मुकदमे दर्ज
शारिक साठा पर पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और उसे संभल के कुख्यात अपराधियों में गिना जाता है। पुलिस उसे लंबे समय से तलाश रही थी, लेकिन वह दुबई भाग गया और वहीं से अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा था।
योगी सरकार का सख्त संदेश: अपराध बर्दाश्त नहीं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार यह स्पष्ट संदेश दे रही है कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों को कोई पनाह नहीं मिलेगी, और न ही वे अपनी अपराध से अर्जित संपत्ति को बचा पाएंगे। बीते वर्षों में सरकार ने अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी जैसे माफियाओं की सैकड़ों करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त या ध्वस्त की है।
कानून से नहीं बच पाएगा कोई अपराधी
संभल में हुई यह कार्रवाई एक बार फिर दिखाती है कि चाहे कोई अपराधी देश में हो या विदेश में, अब वह कानून की पकड़ से बच नहीं सकता। योगी सरकार की माफिया विरोधी नीति अपराधियों के लिए साफ संदेश है कि अब उन्हें न तो पनाह मिलेगी और न ही उनकी काली कमाई सुरक्षित रहेगी।