• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़: गंगीरी ब्लॉक में योजनाओं की समीक्षा: विशेष सचिव ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश
Image

अलीगढ़: गंगीरी ब्लॉक में योजनाओं की समीक्षा: विशेष सचिव ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ शुक्रवार 30 मई 2025 अलीगढ़

अलीगढ़, 30 मई 2025: प्रदेश के विशेष सचिव पंचायतीराज श्री राजेश कुमार त्यागी ने शुक्रवार को अलीगढ़ स्थित सर्किट हाउस पहुंचकर आकांक्षात्मक विकासखण्ड गंगीरी में संचालित योजनाओं व परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कृषि, शिक्षा, जल, स्वास्थ्य और वित्तीय समावेशन से जुड़ी योजनाओं की कार्यप्रणाली की विस्तार से जानकारी ली।

श्री त्यागी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योजनाओं को धरातल पर उतारने में पूरी तत्परता और समर्पण के साथ कार्य करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि आकांक्षात्मक ब्लॉकों में योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी।

उन्होंने कहा, “आकांक्षात्मक ब्लॉक का चयन तभी सार्थक होगा, जब अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचे।”

शिक्षा में नवाचार और मातृ भूमि योजना पर जोर

विशेष सचिव ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को निर्देशित किया कि वे नवाचार के तहत योग्य और समर्पित शिक्षकों का चयन कर बच्चों की शिक्षा को रोचक और प्रभावी बनाने के लिए स्मार्ट प्रोजेक्ट तैयार कराएं। इसके साथ ही उन्होंने “मातृ भूमि योजना” की जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई गणमान्य व्यक्ति अपने पूर्वजों की स्मृति में अपने गांव या नगर में विकास कार्य कराना चाहता है, तो सरकार उस परियोजना लागत का 40 प्रतिशत व्यय स्वयं वहन करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है।

विभागीय अधिकारियों ने प्रस्तुत की रिपोर्ट

बैठक का संचालन खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) स्मृति अवस्थी ने किया, जिन्होंने गंगीरी ब्लॉक में कराए जा रहे विकास कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में डीडीओ आलोक आर्य, परियोजना निदेशक भालचंद्र त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी, जिला कृषि अधिकारी यशराज सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मोहम्मद राशिद, बीएसए राकेश कुमार सिंह, डीपीओ के.के. राय और जल निगम के एक्सईएन लोकेश शर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Releated Posts

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर अलीगढ़ दौरे पर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 06 दिसम्बर 2025। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर (रविवार) को अलीगढ़…

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ १ क्लिक पर 6-12-2025

1- 10 एएमयू छात्र एक्सेंचर में चयनित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रही,…

चंद्रचूड़ सिंह की हवेली से बेशकीमती सामान गायब, केयरटेकर पर शक गहराया

अलीगढ़,हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:फिल्म अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह की जलालपुर स्थित ‘द हवेली जलालपुर एस्टेट-1885’ में लंबे समय से चल…

होम लोन ग्राहकों के लिए खुशखबरी: RBI की कटौती का फायदा, Bank of Baroda ने घटाईं ब्याज दरें

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में की गई कटौती का सीधा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top