हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: रविवार, 8 जून 2025
मथुरा ।थाना गोवर्धन क्षेत्र के बरसाना मार्ग स्थित ईदगाह के पास बकरीद की देर शाम गोवंश के अवशेष मिलने से इलाके में तनाव फैल गया। सूचना पर बड़ी संख्या में गोरक्षक दल और हिन्दू संगठनों के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ईद के मौके पर गो कटान का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को शांत कराने का प्रयास किया। हालांकि भीड़ में शामिल लोग पुलिस-प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोशित हो उठे। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी बहस भी हुई। हिन्दू संगठनों ने आरोप लगाया कि त्योहार के मौके पर गोतस्कर सक्रिय हो गए हैं और इस घटना की गंभीरता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
घटना स्थल पर एसपी देहात सुरेश चंद रावत, सीओ गोवर्धन अनिल कुमार सिंह सहित कई थानों का पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एसपी देहात ने बताया कि मौके से बरामद गोवंश के अवशेषों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
उन्होंने कहा, “इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”