हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 08 अक्टूबर 2025 : महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण की दिशा में चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत बुधवार को कलैक्ट्रेट सभागार में “एक दिन की जिलाधिकारी और एक दिन की जिला प्रोबेशन अधिकारी” थीम पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में शांति निकेतन वर्ल्ड स्कूल की कक्षा 12 की छात्रा गार्गी को एक दिन की जिलाधिकारी और नेशनल पब्लिक इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा साधना को एक दिन की जिला प्रोबेशन अधिकारी (डीपीओ) की जिम्मेदारी सौंपी गई। दोनों छात्राओं ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन की जानकारी ली।
एक दिन की डीएम गार्गी ने बालिकाओं की सुरक्षा, शिक्षा और आत्मनिर्भरता पर चर्चा करते हुए प्रशासनिक दृष्टिकोण से अपने विचार साझा किए। वहीं एक दिन की डीपीओ साधना ने महिला सुरक्षा, जागरूकता और स्वावलंबन को लेकर सुझाव दिए।

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करना और उन्हें आत्मविश्वासी नागरिक बनाना है। उन्होंने कहा कि इस पहल से छात्राओं को प्रशासनिक कार्यप्रणाली को करीब से समझने का अवसर मिला है, जो उनके भविष्य के लिए प्रेरणादायक साबित होगा।
जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम बालिकाओं में प्रशासनिक सेवा के प्रति रुचि बढ़ाने और उनके सपनों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का हर चरण “महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर भारत” की दिशा में अग्रसर है।
इस अवसर पर महिला शक्ति केंद्र, बाल संरक्षण इकाई, महिला कल्याण विभाग के अधिकारी एवं विभिन्न विद्यालयों की छात्राएँ भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का समापन बालिकाओं को सम्मानित कर किया गया।