• Home
  • अलीगढ
  • जेएन मेडिकल कॉलेज के सर्जनों ने खतरनाक छाती की चोट से जूझ रहे किशोर की जान बचाई
Image

जेएन मेडिकल कॉलेज के सर्जनों ने खतरनाक छाती की चोट से जूझ रहे किशोर की जान बचाई

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 7 अक्टूबर — अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (जेएनएमसी) के कार्डियोथोरेसिक सर्जनों ने बुलंदशहर के 17 वर्षीय किशोर पर सफल आपातकालीन शल्यक्रिया कर उसे नई जिंदगी दी है। यह किशोर एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था और अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल से उसे जेएनएमसी रेफर किया गया। अस्पताल पहुंचने पर वह तीव्र श्वसन संकट से जूझ रहा था और वेंटिलेटर की आवश्यकता थी।

जांच में पता चला कि किशोर की छाती की हड्डी और पसलियों में विस्थापित फ्रैक्चर था, जिससे हृदय और मुख्य रक्त वाहिकाओं पर दबाव पड़ रहा था — यह एक अत्यंत दुर्लभ और जीवन-घातक स्थिति थी। तत्काल सर्जिकल टीम ने आपातकालीन ओपन रिडक्शन और आंतरिक स्थिरीकरण ऑपरेशन किया, जिसमें टाइटेनियम प्लेट और स्क्रू का उपयोग कर छाती की दीवार को स्थिर किया गया और हृदय पर दबाव कम किया गया। समय पर उपचार के कारण मरीज की हालत तेजी से सुधरी और उसने पूर्ण रूप से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।

इस जीवनरक्षक सर्जरी को अंजाम देने वाली टीम में डॉ. मोहम्मद आजम हसीन, डॉ. सैयद शमायल रब्बानी, डॉ. आमिर मोहम्मद, तथा डॉ. मनाजिर अतहर शामिल रहे। एनेस्थेसिया टीम और नर्सिंग अधिकारियों — सुहैल, सिस्टर सुनी, नदीम और रिंकू — ने भी अहम भूमिका निभाई।

प्रोफेसर मोहम्मद आजम हसीन ने कहा कि समय पर रेफरल और टीमवर्क ने मरीज की जान बचाई। डॉ. रब्बानी ने बताया कि ऐसी जटिल शल्यक्रियाएं उत्तर भारत के बहुत कम सरकारी केंद्रों में की जाती हैं। डॉ. आमिर मोहम्मद ने कहा कि ये सेवाएं जेएनएमसी में बहुत कम खर्चे पर उपलब्ध हैं।

प्रो. हबीब रज़ा (डीन) और डॉ. अमजद अली रिज़वी (मेडिकल सुपरिंटेंडेंट) ने टीम की सराहना की, जबकि कुलपति प्रो. नइमा खातून ने कहा कि यह उपलब्धि जेएनएमसी की उच्च गुणवत्ता और सुलभ स्वास्थ्य सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Releated Posts

कानूनी क्षेत्र में AI का ‘भ्रम’: अदालतों में काल्पनिक केस, गलत उद्धरण और बढ़ती नैतिक चुनौतियाँ – एडवोकेट शिव शंकर

एडवोकेट शिव शंकर दिल्ली हाई कोर्ट कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence – AI) के तेज़ी से फैलते उपयोग ने…

यूपी बोर्ड के 170 स्कूलों की मान्यता पर खतरा, लगातार तीन साल से शून्य नामांकन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: प्रयागराज। उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 170 स्कूलों की मान्यता खतरे में डाल दी है। बोर्ड…

टीईटी मुद्दे पर दिल्ली जाम की तैयारी में शिक्षक, दीपावली के बाद होगा देशव्यापी आंदोलन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ,।टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) मुद्दे पर देशभर के प्राइमरी शिक्षक दीपावली के बाद दिल्ली जाम…

शराब कांड में पुलिस की कहानी अदालत में नहीं टिक पाई, पांचों आरोपित बरी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़। खैर क्षेत्र में वर्ष 2021 के चर्चित जहरीली शराब कांड से जुड़े एक मामले…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top