• Home
  • उत्तर प्रदेश
  • स्वामी प्रसाद मौर्य: ऑपरेशन सिंदूर’ को बताया ड्रामा, प्रधानमंत्री पाकिस्तान के पीएम से कर रहे थे नूरा कुश्ती
Image

स्वामी प्रसाद मौर्य: ऑपरेशन सिंदूर’ को बताया ड्रामा, प्रधानमंत्री पाकिस्तान के पीएम से कर रहे थे नूरा कुश्ती

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 22 मई : 2025

श्रावस्ती। एक दिवसीय दौरे पर श्रावस्ती पहुंचे अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने संविधान सम्मान योजना जनहित हुंकार यात्रा के तहत आयोजित सभा में केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सरकार पर ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार 27 हजार प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने की तैयारी में है, जिससे ग्रामीण बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

मदरसों पर बुलडोजर कार्रवाई पर भी उठाए सवाल

मौर्य ने कहा कि सरकार ने पहले ही मदरसों को निशाने पर ले रखा है और अब बुलडोजर चलाकर उन्हें खत्म किया जा रहा है। यह कार्रवाई मुस्लिम समाज के प्रति सरकार की पूर्वाग्रहपूर्ण सोच को दर्शाती है। उन्होंने इसे एक सुनियोजित षड्यंत्र बताया जो देश की गंगा-जमुनी तहजीब को नुकसान पहुंचाने वाला है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को बताया ड्रामा

हाल ही में सोशल मीडिया और सियासी गलियारों में चर्चा में रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भी मौर्य ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि, “ऑपरेशन सिंदूर मात्र एक दिखावा था, जो दो दिन में ही टांय-टांय फिस्स हो गया। यह सब एक राजनीतिक नौटंकी थी जिसका मकसद जनता का ध्यान भटकाना था।”

‘प्रधानमंत्री पाकिस्तान के पीएम से कर रहे थे नूरा कुश्ती’

स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बीच नूरा कुश्ती चल रही थी। युद्ध विराम की घोषणा से देश की जनता आहत हुई है, क्योंकि इससे पहले लगातार युद्ध का माहौल बनाकर जनता को गुमराह किया गया।”

डिप्टी सीएम और करणी सेना पर निशाना

मौर्य ने यूपी के एक डिप्टी सीएम पर सेना का अपमान करने का आरोप लगाया और कहा कि, “तीनों सेनाओं का अपमान करने वाले डिप्टी सीएम पर कोई कार्रवाई नहीं होती, ये बीजेपी का असली चरित्र है।” वहीं करणी सेना के लोगों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, “ये लोग खुलेआम तलवार और बंदूक लहराते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की जाति के होने के कारण इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। दूसरी ओर, किसी सामान्य व्यक्ति पर सिर्फ केक काटने वाले चाकू के लिए मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है।

बीजेपी के ‘राष्ट्रवाद’ पर उठाए सवाल

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “बीजेपी का राष्ट्रवाद दिखावटी है, ये लोग असल में राष्ट्रविरोधी हैं। जो लोग सेना का अपमान करते हैं, उन्हें माफ कर दिया जाता है और जो संविधान की बात करता है, उसे देशद्रोही कहा जाता है।”

400 सीटें नहीं मिलीं, वरना बदल देते संविधान

मौर्य ने दावा किया कि, “अगर बीजेपी को 400 सीटें मिल गई होतीं, तो ये लोग संविधान बदल देते। लेकिन जनता ने उन्हें बैसाखियों पर खड़ा कर दिया है। मैं अयोध्या वासियों को बधाई देता हूं जिन्होंने उन्हें रोककर संविधान की रक्षा की।”

बीजेपी का असली चेहरा उजागर करेंगे

अंत में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, “हम बीजेपी की चाल, चरित्र और चेहरा जनता के सामने बेनकाब करेंगे। यह पार्टी संविधान, शिक्षा और समानता के खिलाफ काम कर रही है। अब जनता सब समझ चुकी है और 2024 की तरह 2027 में भी इनको जवाब देगी।”

Releated Posts

छात्रा से छेड़छाड़ और वीडियो वायरल का आरोपी गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 जुलाई 2025अलीगढ़ के थाना गांधीपार्क क्षेत्र में एक छात्रा से छेड़छाड़ और उसका वीडियो…

शराब तस्करी में प्रयुक्त कार और 20 पेटी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 जुलाई 2025अलीगढ़ :थाना अतरौली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी के एक…

हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, देसी तमंचा बरामद

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 जुलाई 2025अलीगढ़ :थाना क्वार्सी पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित…

अलीगढ़ में जुए के अड्डे पर छापा, 10 लाख नकद और हथियार बरामद

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 जुलाई 2025थाना बन्नादेवी क्षेत्र के एक गुप्त स्थान पर पुलिस ने जुए के अड्डे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top