• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़ से वृंदावन तक गूंजा श्री अक्रूर जी महाराज का जयघोष, शोभायात्रा व सेवा कार्यों से मनाई गई 27वीं जयंती
Image

अलीगढ़ से वृंदावन तक गूंजा श्री अक्रूर जी महाराज का जयघोष, शोभायात्रा व सेवा कार्यों से मनाई गई 27वीं जयंती

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 11अप्रैल: 2025:अलीगढ़,

अलीगढ़/वृंदावन:
श्री अक्रूर जी महाराज की 27वीं जयंती के अवसर पर अलीगढ़ से लेकर श्रीधाम वृंदावन तक उल्लास व श्रद्धा का वातावरण रहा। श्री वार्ष्णेय पहल रजि. संगठन द्वारा आयोजित विविध कार्यक्रमों ने आयोजन को भव्य स्वरूप प्रदान किया।

कार्यक्रम की शुरुआत सूर्योदय के साथ हुई, जब वार्ष्णेय पहल संगठन के पदाधिकारी अलीगढ़ स्थित श्री अक्रूर जी पार्क, श्री वार्ष्णेय मंदिर एवं श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय पहुंचे। वहाँ उन्होंने श्री अक्रूर जी महाराज की प्रतिमाओं की सफाई कर उन्हें गंगाजल से स्नान कराया, माल्यार्पण किया एवं भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया।

इसके पश्चात संगठन के पदाधिकारियों ने वृंदावन स्थित प्राचीन श्री अक्रूरधाम मंदिर पहुंचकर श्रद्धा भाव से श्री अक्रूर जी महाराज की प्रतिमा का पूजन, माल्यार्पण एवं भोग अर्पण किया। इस अवसर पर संगठन प्रभारी विष्णु कुमार बंटी, चैयरमैन अमित गुप्ता “कोर्णाक”, अध्यक्ष अतुल राजाजी, महामंत्री गौरव काका, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित गुप्ता “छोटू”, कोषाध्यक्ष गौरव वार्ष्णेय “सीमेंट”, रजत प्रिंस, आशीष गुप्ता, राहुल वार्ष्णेय “घी”, मुकुल वार्ष्णेय, यतेन्द्र “बिट्टू” व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

इस जयंती पर एक निर्धन छात्र को पाठ्य सामग्री भेंट कर शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग का संदेश भी दिया गया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा 27वीं भव्य शोभायात्रा, जो महानगर में धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में सम्मिलित झांकियों पर पुष्पवर्षा एवं जलपान कराकर उनका स्वागत किया गया। इंदिरा मार्केट, रेलवे रोड पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में संयोजक राहुल गुप्ता, कमल किशोर वार्ष्णेय, कन्हैयालाल, राहुल सरस्वती, विकास गुप्ता एडवोकेट, मोहित मेडिकल, यतेन्द्र “डिब्बा”, विपिन गुप्ता समेत कई लोगों ने शोभायात्रा में सम्मिलित प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इन सभी कार्यक्रमों का सफल संचालन संगठन प्रभारी विष्णु कुमार बंटी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की पंक्तियाँ “हम अक्रूर जी के वंशज हैं वृंदावन में हैं धाम, साँस-साँस में कृष्ण बसें, रोम-रोम में अक्रूर धाम!” ने श्रद्धालुओं के मन में भक्ति का संचार किया।

Releated Posts

प्रधानमंत्री ने PM किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त की जारी, अलीगढ़ के 3.18 लाख किसानों को मिला लाभ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़, 02 अगस्त 2025 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से “प्रधानमंत्री किसान…

अलीगढ़ में मध्यस्थ अधिवक्ताओं के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित, 31 पदों पर होगी नियुक्ति

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 05 अगस्त तक जमा करें आवेदन पत्र अलीगढ़, 02 अगस्त 2025जिला मध्यस्थता एवं…

पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना: अब तक 474 लाभार्थी हुए लाभान्वित, ₹94.80 लाख वितरित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़, 2 अगस्त 2025 – जिले में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित…

अलीगढ़: एएमयू छात्रों ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन, फीस वृद्धि को वापस लेने की माँग तेज़

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस में अचानक हुई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top