हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 16 मई : 2025
आगरा। सदर थाना क्षेत्र के नैनान ब्राह्मण गांव में बुधवार शाम एक हृदयविदारक हादसे में 38 वर्षीय युवक किशन पाल की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब किशन पाल घर के पास घूम रहे गोवंश को भगाने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान अचानक उनका पैर फिसला और वे सीधे करीब 30 फीट गहरे तालाब में जा गिरे।
तालाब के पास खेल रहे बच्चों ने जब किशन पाल को गिरते देखा तो उन्होंने तुरंत शोर मचाया। आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े और रस्सी लेकर उन्हें बचाने की कोशिश की गई। लेकिन तालाब में अत्यधिक गंदगी और बदबू के चलते तैराक भी समय पर युवक को तलाश नहीं कर सके। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला।
मौके पर पहुंची पुलिस और परिजन किशन पाल को आनन-फानन में अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पत्नी मीनू देवी ने स्थानीय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि तालाब में वर्षों से सफाई नहीं हुई है। अगर समय रहते तालाब की सफाई और सौंदर्यीकरण कर दिया गया होता, तो आज उनके पति की जान बच सकती थी। उन्होंने प्रशासन की लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण बताया।
किशन पाल मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके परिवार में पत्नी मीनू देवी और चार बेटियां हैं। बड़े भाई डूंगर सिंह ने बताया कि किशन पाल घर के पास घूम रहे गोवंश को भगाने निकले थे, इसी दौरान हादसा हो गया।
सदर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। अभी तक इस संबंध में कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गांव के लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि प्रशासन की लापरवाही और तालाब की उपेक्षा ने एक जान ले ली। ग्रामीणों ने मांग की है कि तालाब की तत्काल सफाई की जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।