• Home
  • कानपुर
  • कानपुर में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की टूल किट वितरण में लंबितता, विभाग ने कार्यालय के बाहर नोटिस चस्पा की
Image

कानपुर में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की टूल किट वितरण में लंबितता, विभाग ने कार्यालय के बाहर नोटिस चस्पा की

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 21 मई : 2025

कानपुर। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में निर्धारित 1250 लाभार्थियों को टूल किट वितरण अभी तक नहीं हो पाया है। योजना के तहत चयनित कारीगरों को प्रशिक्षण तो दिया जा चुका है, लेकिन औजारों की किट मिलने में देरी के कारण योजना का लाभ सही तरीके से नहीं मिल पा रहा है। इस संबंध में उद्योग विभाग ने अपने कार्यालय के बाहर एक नोटिस चस्पा किया है, जिसमें साफ कहा गया है कि टूल किट्स अभी कार्यालय को प्राप्त नहीं हुई हैं। जैसे ही किट्स मिलेंगी, कार्यालय से फोन के माध्यम से लाभार्थियों को सूचित कर दिया जाएगा और टूल किट्स उपलब्ध कराई जाएंगी। विभाग ने लाभार्थियों से धैर्य रखने की अपील भी की है।

कानपुर समेत पूरे प्रदेश में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत टूल किट वितरण में गंभीर देरी देखी जा रही है। वित्तीय वर्ष 2024-25 बीतने के बावजूद टूल किट अभी तक लाभार्थियों तक नहीं पहुंची हैं। विभागीय अधिकारियों की मानें तो इसका प्रमुख कारण पूर्णकालिक मंडलायुक्त न होने से योजनाओं की सही मॉनीटरिंग न हो पाना है। इसके कारण न तो टूल किट वितरण हो पा रहा है और न ही युवाओं को योजना के तहत ऋण मुहैया कराया जा रहा है।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की शुरुआत पारंपरिक कारीगरों को आर्थिक और कौशल विकास के लिए की गई है। इसका मकसद इन कारीगरों को वित्तीय सहायता, प्रशिक्षण और आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर बनाना है। खासतौर पर बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, स्वर्णकार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची और दस्तकार जैसे पारंपरिक शिल्पकार इस योजना के लाभार्थी हैं।

उद्योग विभाग के सहयोग से आईटीआई, एलडीएम, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी और बैंक प्रतिनिधियों की कमेटी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जाता है। चयनित लाभार्थियों को संबंधित संस्था द्वारा 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इसके बाद उन्हें 4500 रुपये का मानदेय भी दिया जाता है। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद ही संबंधित ट्रेड के अनुसार टूल किट दी जाती है।

योजना का वर्षवार लेखा-जोखा

  • 2020-21: 625 लाभार्थी
  • 2021-22: 1425 लाभार्थी
  • 2022-23: 1050 लाभार्थी
  • 2023-24: 1025 लाभार्थी
  • 2024-25: 1250 लाभार्थी

उद्योग विभाग ने स्पष्ट किया है कि टूल किट्स अभी तक कार्यालय को प्राप्त नहीं हुई हैं। जैसे ही किट्स कार्यालय को मिलेंगी, विभाग तुरंत फोन के जरिए लाभार्थियों को सूचना देगा। विभाग ने सभी लाभार्थियों से धैर्य रखने और योजना का लाभ जल्द मिलने का भरोसा रखने को कहा है।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य उन पारंपरिक कारीगरों और श्रमिकों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है जिनके पास औपचारिक प्रशिक्षण या साधन नहीं होते। इस योजना के जरिए वे अपनी कला और हुनर से रोजी-रोटी चला सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।

Releated Posts

लाजपत राय अस्पताल की इमरजेंसी में शॉर्ट सर्किट से आग

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 24 जून 2025 कानपुर। लाला लाजपत राय चिकित्सालय (हैलीट) की इमरजेंसी यूनिट में मंगलवार…

ByByHindustan Mirror NewsJun 24, 2025

कानपुर में स्मार्ट मीटर घोटाला: केस्को की छापेमारी में फर्जी मीटरों का खुलासा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शुक्रवार 20 जून 2025 कानपुर। बिजली चोरी रोकने के लिए लगाए गए स्मार्ट मीटर अब…

ByByHindustan Mirror NewsJun 20, 2025

कानपुर में 700 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य इलेक्ट्रिक व्हीकल पार्क

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: मंगलवार 17 जून 2025 कानपुर के भीमसेन गांव के पास 500 एकड़ भूमि पर इलेक्ट्रिक…

ByByHindustan Mirror NewsJun 17, 2025

कानपुर: होटल की 11वीं मंजिल से गिरकर बिजली मिस्त्री की मौत, एक माह पहले हुई थी शादी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ शनिवार 7 जून 2025 कानपुर (बिठूर)। मंधना गंगा बैराज मार्ग स्थित होटल इटरनिटी में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top